@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
ऐसा मध्यप्रदेश बनाया है पिछले 17 सालो मे शिवराज सरकार ने!?
*4 लाख करोड़ रुपये का भारी भरकम कर्ज!*
*खजाना पूरी तरह से खाली!*
*महंगी शराब, महंगा पेट्रोल, डीजल बेच कर राज्य के ख़र्चे चल रहे हैं! राज्य की आय (राजस्व) बढ़ाने पर सरकार का कोई ध्यान नहीं!*
*औद्योगीकरण और पूंजी निवेश दूर दूर तक न होता हुआ न आता हुआ दिख रहा है!*
*क्रषी आधारित उद्योग धंधों का कही कोई अता पता नहीं!*
*ग्रामीण बेरोजगारी को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा कोई पहल नहीं!*
*शिक्षित युवाओं मे बेरोजगारी चरम पर!*
*प्रदेश की उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाएं शिक्षा माफियाओं के हाथ मे!*
*पूरा प्रदेश ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालो और प्राइवेट डाक्टरो पर निर्भर!*
*सरकारी अधिकारी और कर्मचारी गले गले तक भ्रष्टाचार में लिप्त! सरकार का कोई खौफ नहीं!*
*इंदौर के अलावा कोई दूसरा शहर साफ सफाई में पूरे मध्यप्रदेश में नहीं!*
*महेश्वर, चित्रकूट, दतिया का पीताम्बरा शक्ति पीठ, मैहर मे माता शारदा देवी का मंदिर जैसे अनेकों राष्ट्रीय स्तर के धार्मिक पर्यटन स्थल अपनी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं!*
*प्रदेश के 52 जिलों में से किसी भी जिले की न तो राज्य स्तर पर और न ही राष्ट्र स्तर पर कोई विशेष पहचान स्थापित की गई!*
*अपराध, महिलाओं पर अत्याचार, फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी पर सरकार का कठोर नियंत्रण और डर न के बराबर!*
*@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *