@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
अगले 100 दिनों में मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव (dr.mohan yadav)प्रदेश के 52 जिलों की 8 करोड़ की जनता में कैसे और किन नीतियों और योजनाओं से शिवराज से बेहतर खुद को साबित करेंगे !?
  • कैसे प्रदेश के 7 राजनैतिक दिग्गजों(शिवराज, कैलाश, तोमर, सिंधिया, प्रहलाद, भार्गव, नरोत्तम) के राजनैतिक तिलिस्म और चक्र से पार पाएंगे!
मोहन सरकार या भाजपा संगठन इनमे से, 29 लोकसभा की सीटें जितवाने की जिम्मेदारी किसके कंधे पर होगी!?
मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अगले 100 दिन में यह सिद्ध करना है कि मोदी का निर्णय सही था! या वह बहुत बड़ी राजनैतिक गलती कर बैठे हैं! खासकर मध्यप्रदेश में जहां 18 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज की लोकप्रियता अपने समकालीन नेताओ की अपेक्षा चरम पर थी और आज भी है!
  • पिछले 18 सालो में शिवराज की मुख्य योजनाएं लाडली लक्ष्मी, कन्यादान, और इस साल उनकी मास्टर स्ट्रोक योजना लाडली बहना रही!
  • इसके अलावा प्रदेश की जनता से उनका मामा के रूप में पारिवारिक रूप से संबंध बनाए रखना रहा है!
  • उनकी भाषण और जनता से संवाद करने की वक्तव्य कला उन्हें जनता मे असाधारण रूप से ऐसा लोकप्रिय बनाए रखा जो मध्यप्रदेश के उनके समकालीन किसी भी नेता के व्यक्तित्व में नहीं था!?
  • क्या यह सब कुछ करने का साहस और योग्यता जुटा पाएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव!?
  • शिक्षा माफियाओं! भू माफियाओं, राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त अपराधिक तत्वो और ठेकेदारों से मध्यप्रदेश को निजात दिलाना*
  • शिक्षित बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां, सरकारी नौकरी भर्ती प्रवेश परीक्षाओं के चयनित समस्त युवाओं को नियुक्ति पत्र*
  • प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपतियों की हर समस्या का तत्काल हल. बंद पड़ी कंपनीयो को पुनः चालू करने के लिए उनके प्रबंधकों और मालिकों से बातचीत शुरू करना!
  • ग्रामीण बेरोजगारी और पलायन को रोकने के लिए कृषि, वनोपज, उद्यान और पशु आधारित काम धंधे और उद्योग खोलने की सरकारी और पी पी पी माडल में युद्ध स्तरीय प्रयास!
  • महिलाओं और बच्चों के ख़िलाफ़ अपराध और घरेलू हिंसा को रोकने के लिए जीरो टालरेस की नीति!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौरj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News