आर्थिक रूप से  पिछड़े परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को आईआईटी और नीट प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग एक्स्ट्रा मार्क्स कोचिंग संस्था द्वारा दी जाएगी

आवदेन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त,2019 है।

जिला प्रशासन ने सामाजिक तथा आर्थिक रूप से  पिछड़े परिवारों तथा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों को आईआईटी और नीट आदि प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के लिये शुरू की गई अभिनव योजना प्रोजेक्ट 100 कलाम के तहत आवदेन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त,2019 है।

इस योजना के अन्तर्गत 100 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा और उन्हें पूर्णत: नि:शुल्क कोचिंग प्रदाय की जायेगी।

आवश्यकता के अनुसार उन्हें रहने और परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी।

यह अनूठी योजना कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की पहल पर शुरू की गई है।
इंदौर जिले में प्रोजेक्ट 100 कलाम के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत तथा सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 100 छात्रों को एक परीक्षा के माध्यम से आईआईटी/नीट की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु चयन किया जायेगा।

चयनित बच्चों को एक्स्ट्रा मार्क्स कोचिंग संस्था द्वारा पूर्णत: नि:शुल्क कोचिंग प्रदाय की जायेगी।

इंदौर जिले में अध्ययनरत छात्रों के लिये पूर्णत: नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था होगी व इंदौर जिले के दूरस्थ अंचलों में अध्ययनरत/निवासरत छात्रों के लिये जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। आवश्यकता होने पर छात्र/छात्राओं हेतु वाहन व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी।
कलेक्टर श्री जाटव की पहल पर शुरू हुआ 100 कलाम प्रोजेक्ट ऐसे छात्रों के सपनों को साकार करने का प्रयास है, जिसके अन्तर्गत प्रतिभावान छात्र संसाधनों एवं समुचित मार्गदर्शन के अभाव में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान नहीं बना पाते हैं।
प्रोजेक्ट 100 कलाम के अन्तर्गत सभी वर्गों के ऐसे विद्यार्थी जो शासकीय स्कूल में कक्षा 11वीं में विज्ञान संकाय के साथ पढ़ाई कर रहे हैं, पात्र होंगे। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के शासकीय तथा संविदा कर्मचारी के बच्चे (निजी अथवा शासकीय स्कूल में अध्ययनरत), विधवा, परित्यक्ता, अकेली माँ के बच्चे, अनाथ बच्चे, विज्ञान संकाय में 11वीं में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों, ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता नि:शक्त हों,

पुलिस विभाग में कार्यरत कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के बच्चे भी पात्र होंगे।
प्रोजेक्ट 100 कलाम योजना के लिये आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के फार्म जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। यह फार्म www.indore.nic.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

भरे हुए फार्म जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित शासकीय शाला में 16 अगस्त तक मय दस्तावेजों के जमा करना होंगे। प्रवेश परीक्षा 18 अगस्त को विकासखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी।

कक्षाएं एक सितम्बर से प्रारंभ होंगी।

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 100 प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा। इसमें 50 छात्र जेईई परीक्षा हेतु तथा 50 छात्र एनईईटी हेतु चयन किये जाएंगे।

लिखित परीक्षा उपरान्त 150 छात्र-छात्राओं के चयन उपरान्त द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। इसके आधार पर 100 छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News