शिक्षाविद, यूनिवर्सिटी चांसलर और भाजपा नेता स्वप्निल कोठारी जहां शिक्षा, संस्कार ,सम्मान और मित्रता ही पूंजी हैं!

@री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

एक ऐसा शिक्षाविद भाजपा नेता और मित्र जिसके लिए हर मुलाकात और प्रत्येक संबंध एक कभी न खोने देने वाली पूंजी हैं। 46 वर्षीय स्वप्निल कोठारी सिर्फ एक शिक्षाविद ही नहीं, बल्कि उनके अंदर एक वकील, एक एन्टरप्रेन्योर, एक शिक्षक, एक वक्ता, एक कुशल रणनीतिकार, एक विचारक और एक नेतृत्व कर्ता के तमाम साहसिक गुण मौजूद है। 

प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेत्रत्व नीतियों और उनकी नए भारत के विकास की विचारधारा से प्रभावित होकर काँग्रेस से भारतीय जनता पार्टी मे आए शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा और मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुल कर तारीफ़ कर भाजपा मे उनका स्वागत किया था। आज उन्ही  के नेतृत्व में इंदौर शहर के शिक्षाविद और रेनेसा विश्वविद्यालय के फाउंडर कुलाधिपति स्वप्निल कोठारी ने अपने व्यक्तित्व, शिक्षा, संस्कार और मित्रता से भारतीय जनता पार्टी मे अमिट छाप छोड़ी है। 

मात्र 46 साल की उम्र मे शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी ने अपनी योग्यता, कार्यकुशलता और बौद्धिकता से न सिर्फ़ शिक्षा के क्षेत्र मे वरन समाज के हर क्षेत्र मे अपने प्रतिद्वंद्वियों के सामने एक बड़ी लकीर खींच दी है जिस तक पहुँचना  उनके प्रतिद्वंद्वियों के लिए नामुमकिन सा हो गया है।

अनुराग नगर के पहले कॉलेज से लॉ कॉलेज, लॉ कॉलेज से इंदौर इंदिरा बिजनेस स्कूल, वहाँ से रेनेसां यूनिवर्सिटी, आरयू से अभ्युदय यूनिवर्सिटी खरगोन और एयू खरगोन से वेस्टर्न स्टेट यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया, निमाड़ के आदिवासी अँचल से लेकर सिलिकॉन वैली तक अब हर जगह उनकी यूनिवर्सिटी है। वहाँ से निकले छात्र इंडियन क्रिकेट टीम से लेकर बॉलीवुड तक, शहर के अखबार से लेकर चैनल तक, जिला कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक, राजनीति से लेकर अलग-अलग बिजनेस तक सब जगह मौजूद हैं। और स्वप्निल सर के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

आज उनके प्रघाड़ संबंधों का दायरा इंदौर से लेकर मुम्बई, मुम्बई से लेकर दुबई, दुबई से लेकर अमेरिका औऱ यूरोप और अफ्रीका के सुदूर देशों तक फैला हुआ है। संयुक्त राष्ट्र से लेकर लंदन की पार्लियामेंट तक, आईआईटी-आईआईएम से लेकर मुम्बई की जैन धर्म व्याख्यानमालाओं तक स्वप्निल सर भाषण से भावनात्मक ज्वार पैदा करते चले गए। टी. वी मे प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति (KBC) मे अपने छात्र को 50 लाख रुपए की राशी जितवाने मे सवालों के उत्तर देकर मदद करने पर महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उनकी दिल खोलकर तारीफ की।

प्रधानमंत्री जी के सलाहकार डॉ. नागेंद्र का उनके प्रति स्नेह जगजाहिर है। बहुत कम लोग जानते हैं कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र के दौरे पर डॉ. नागेंद्र औऱ स्वप्निल सर सात दिन साथ रहे थे। यह उनके संबंधों की प्रघाड़ता को दर्शाता है। 2018 के बाद काँग्रेस से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले स्वप्निल कोठारी के उस समय भी काँग्रेस के आलाकमान सोनिया गांधी, कमलनाथ और प्रियंका गांधी के साथ नजदीकी संबंध हुआ करते थे। आज भारतीय जनता पार्टी मे आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विनय सहस्रबुद्धे और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह के साथ उनके पारिवारिक संबंध है। 

उनके वास्तविक जीवन और राजनैतिक जीवन दोनों की सारी जमा पूंजी ही उनकी शिक्षा, संस्कार और निस्वार्थ भाव से मित्रता निभाने का स्वाभाविक और चिरस्थायी गुण ही है। उनसे पहली और कई बार की मुलाकात मे भी किसी भी आम या खास को उनके रूप मे एक उच्चकोटि का मार्गदर्शक, पथ प्रदर्शक, पारिवारिक सदस्य और अनन्य मित्र ही मिलेगा। यही बात उन्हे विश्वसनीय पारिवारिक सदस्य और घनिष्ठ मित्रों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देती है। उनके इस गुण की तारीफ और तस्दीक उनके विरोधी और प्रतिद्वंद्वी भी दबी जुबान से करते हैं। 

असाधारण चारित्रिक, विशाल व्यक्तित्व, चुम्बकीय नेतृत्व और अकाट्य विद्वता के धनी शिक्षक कुलाधिपति श्री स्वप्निल कोठारी के साहसिक मार्गदर्शन में समाज के हर वर्ग को लाभान्वित होते देखना आज की राजनीति मे आवश्यकता है।

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News