@री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

भाइयो की एकता, प्यार, आदर, सम्मान और पारिवारिक मूल्यों की शक्तिशाली बाजुएं भी बनाती है बाहुबली!

आज के जमाने में भाइयों में एकता, प्यार, आदर और सम्मान की बेजोड़ मिसाल है, इंदौर में उच्च शिक्षा प्राप्त राजनेता, समाजसेवी और व्यवसायी मोहन सेंगर का परिवार!

आज उनके लक्ष्मण जैसे छोटे भाई उदल सेंगर का जन्मदिन है। भाई उदल सेंगर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।

जिंदगी को जिंदादिली से जीना और विपरीत परिस्थितियों में भी भाइयों में एकता, प्यार, आदर और सम्मान को कायम रखकर अपने सभी भाइयो के साथ परिवार को एक सूत्र में पिरोए रखना यह सेंगर परिवार के पारिवारिक मूल्यों से सीखा जा सकता है।

कभी कांग्रेस मे रहे भाजपा नेता मोहन सेंगर का परिवार कभी भी अपराधिक प्रव्रती का नहीं रहा है।

खुद मोहन सेंगर एक उच्च शिक्षा प्राप्त राजनेता हैं। उनके बेटे पार्थ विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और बेटी डॉक्टर है।

राजनेता, समाजसेवा और व्यवसायी मोहन सेंगर के लिए शिक्षा, भाइयो में एकता, प्यार, एक दूसरे के प्रति सम्मान और संस्कारी पारिवारिक मूल्य ही सबसे बड़ी पूंजी और ताकत है।

और उनकी इसी ताकत को शहर में बाहुबल के तौर पर देखा जाता है। काश भाईयों में ऐसी एकता, प्यार, आदर और सम्मान का बाहुबल शहर के हर परिवार को हासिल हो।

@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News