@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
संदीप मानधुनें!! इंदौर और देश के प्रख्यात शिक्षाविद और पी. टी एजुकेशन कोचिंग संस्थान के मालिक ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की कार्यशैली की कलई खोल कर रख दी!!
इंदौर शहर और देश के प्रख्यात शिक्षाविद संदीप मानधुनें ने एक मशहूर यू ट्यूब चेनल के टॉक शो में जिसका विषय यह था कि —
“600 वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूर्ण को लिखी गई चिट्ठी पर प्रधानमंत्री मोदी जी क्यों कूद पड़े! क्या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्र चूर्ण को डराया जा रहा है!?”
  • इस प्रश्न के जवाब में प्रख्यात शिक्षाविद संदीप मानधुनें ने टॉक शो में कहां कि प्रधानमंत्री मोदी ने 600 वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट को लिखी चिट्ठी के बाद री ट्वीट कर इस लड़ाई में इसलिए कूदे क्योंकि या लड़ाई वकीलों की नहीं है! यह स्वयं प्रधानमंत्री जी की लड़ाई है!
  • उन्होंने आगे कहा कि –
  • इलेक्टॉरल बॉन्ड जिस पार्टी ने बनाए, जिस पार्टी ने चलाए! जिसे हमारी वर्तमान वित्त मंत्री के पति ने कहा है कि यह भारत का ही नहीं! विश्व का सबसे बड़ा स्कैम है!
  • अब इलेक्टॉरल बॉन्ड चलाने वाली पार्टी, उसकी सरकार का जो मुखिया हैं! उनके लिए अब बहुत ऑड पोजीशन हो गयी है! क्योंकि उनकी इमेज न खाऊंगा न खाने देने वाली है!
  • प्रधानमंत्री मोदी का री ट्वीट में दिया गया मेसेज आज के दौर में पूरी तरह असंगत है!
  • यह अभूत पूर्व और एतिहासिक घटना क्रम हम रियल टाइम में देख रहे हैं!
  • भारत सरकार का मुखिया प्रधानमंत्री, “जूडिशरी को एक ऐसा लेटर जाता है जिसमें बोलते हैं कि आप से गलत डिसीजन निकलवाया जा रहा है! एक ऐसा वकीलों का गैंग है!” को री ट्वीट कर अनुमोदित कर रहा है! की यह लेटर सही है! और आप डिसीजन गलत दे रहे हैं!
  • एक प्रश्न के उत्तर में प्रख्यात शिक्षाविद संदीप मानधुनें कहते हैं प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूर्ण को यह बताना चाह रहे हैं कि अभी आप चुनाव पूरा हो जाने दीजिए! कोई हानिकारक (disruptive) जजमेंट मत आने दीजिए! क्योंकि इलेक्टॉरल बॉन्ड आने के बाद हमारा पूरा का पूरा नरेटीव डगमगा चुका है!
  • प्रख्यात शिक्षाविद संदीप मानधुनें आगे कहते हैं कि एक एक कर के रोज खुलासे हो रहे हैं कि कई दवा कंपनियों जिनकी सब स्टैंडर्ड दवाइयां थी! जिनके यहाँ रे पड़ रही थी! वो चंदा देकर पूरी तरह दोषमुक्त हो गई! आप और हम वो गलत दवाइयां खाते रहे! इसका तो कोई मोरल जस्टी फ़ीकेशन तो हो ही नहीं सकता है न !
  • संदीप सर कहते है कि इलेक्टॉरल बॉन्ड स्कीम चेक के जरिये रिश्वत लेने की स्कीम कही जा सकती है !
  • अंत में प्रख्यात शिक्षाविद संदीप मानधुनें कहते है की इलेक्टॉरल बॉन्ड के बारे में जो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्र्चुर्ण ने जो फैसला दिया है !उसने न सिर्फ प्रधानमंत्री जी को एक्स्पोस किया है बल्कि इसने बी जे पी की कार्यशैली को ,हमारी स्वतंत्र संस्थाओ का कितना पतन हो गया है !और हमारी पूरी डेमोक्रेसी की कलई खोल कर रख दी है !
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *