यदि आप upsc/mppsc/adpo/si/पटवारी / बैंक /या किसी अन्य सरकारी अधिकारी या सेवा के लिए किसी कोचिंग का चयन करते है तो कृपया निम्न के बारे में अच्छे से जानकारी ले ले, नहीं तो आप को कोचिंग के नाम पर धोखा दिया जा रहा है | इंदौर में तकरीबन 100 कोचिंग संश्थान है उसमे से 90 प्रतिशत छात्रो के साथ धोखा कर रहे है |
1. कोचिंग चलाने का अनुभव है भी की नहीं !?फाउंडर की योग्यता क्या है
2. कोचिंग का रजिस्ट्रेशन , सर्विस टैक्स नंबर ,गुमास्ता कानून के तहत नगर निगम का लाइसेंस , प्रोप्राइटरशिप , पार्टनरशिप प्राइवेट लिमिटेड
3. कोचिंग का प्रॉस्पेक्ट्स जिसमे :-
a चलाये जा रहे कौर्सेस के बारे में जानकारी
b फीस के बारे में जानकारी (मासिक / त्रेमासिक /अर्धवार्षिक ) पक्की रसीद दी जाती हे की नहीं
c संसथान में पढाये जाने वाले शिक्षको की योग्यता के बारे में जानकारी
4. जहा कोचिंग चलायी जा रही हे वह का इंफ्रास्ट्रक्टचर –
a लाइब्रेरी
b स्टडी मटेरियल(गहन अध्यन पर आधारित है या कट ,कॉपी ,पेस्ट है
c लड़के लड़कियों के लिए अलग से बाथरूम है की नहीं ?
d पीने के पानी की समुचित व्यवस्था व्य्वाश्था है की नहीं ?
e हवा , प्रकाश आदि का अविरण प्रवाह?
f फीस वापसी के नियम यदि छात्र छोड़कर जाना चाहे तो क्या है ?
g कोचिंग संसथान से सफल आये छात्रों की सत्यता का प्रमाण!?
छात्रों की योग्यता के आधार पर या उसके द्वारा चाही गयी परीक्षा के लिए कोचिंग की जगह ज्यादा फीस लेने के चक्कर में उसे उसकी योग्यता और क्षमता से बड़े अधिकारी बनने की परीक्षा की तैयारी या बेच में एडमिशन लेने के लिए प्रेरित करना और उसे बतलाना की उस बेच में उपरोक्त परीक्षा का सिलेबस भी कवर हो जायगा (क्षमता का कोई स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करते है की नहीं )?
g टेस्ट सीरीज आयोजित की जाती है की नहीं ?
h ग्रुप डिस्कशन क्लासेस होती है की नहीं ?
i सेमिनार या पर्सनालिटी डेवलपमेंट या आत्मविशवास में वृद्धि के लिए कार्यशाला आयोजित की जाती है की नहीं ?
j सर्विस के लिए आवश्यक शारीरिक मापदंड को देखा जाता है की नहीं छात्र की शारीरिक क्षमता ?
k कोई होमवर्क दिया जाता है की नहीं ?
l मानसिक तनाव व डिप्रेशन को काम करने के लिए कोई मनोवैज्ञानिक चिकित्सक की सामूहिक क्लास आयोजित की जाती हे क्या ?
m कोचिंग संस्थानों में लव अफेर्स /नशा/मोबाइल पर चैटिंग इत्यादि का माहोल तो नहीं है !?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *