@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर 

रियल एस्टेट से जुड़ी संस्था क्रेडाई (CREDAI) इंदौर,  घर ,मकान ,दुकान ,प्लाट खरीदने वालो को कर रही है सार्वजनिक सूचना  के माध्यम से जागरूक और सावधान !

रियल एस्टेट से जुड़ी संस्था क्रेडाई CREDAI मुख्यतः रियल एस्टेट विकास के कारोबार को पारदर्शिता लाने और विश्वास बढ़ाने के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत में प्राइवेट डेवलपर्स और बिल्डरों द्वारा गठित एक संघठन  है|

निजी क्षेत्र के रियल एस्टेट डेवलपरों की शीर्ष संस्था क्रेडाई (CREDAI) का संगठन आज भारत के सभी राज्यों के बड़े शहरो में कार्यरत है | क्रेडाई संगठन का मुख्य काम निजी क्षेत्र में काम करने वाले रियल एस्टेट डेवलपरों को कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओ ,परेशानियों को सरकार स्थानीय प्रसाशन और निकायों के बीच समन्वय स्थापित करना है |इसके अलावा क्रेडाई डेवलपरों और घर खरीदारों के बीच पारदर्शिता लाने और विश्वास बढ़ाने की दिशा में भी समय समय पर घर ,मकान ,दुकान ,प्लाट खरीदने वाले ग्राहकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलती है|

उसी पहल के तहत क्रेडाई इंदौर ने जनता को जागरूक करने के लिए अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से सार्वजनिक सुचना जारी की है .

ग्राहकों को किसी भी निजी क्षेत्र के रियल एस्टेट डेवलपरों के प्रोजेक्ट में घर ,मकान ,दुकान ,प्लाट खरीदने से पहले –ये अनुमतियाँ अवश्य देखे –

  • प्लाट खरीदने के पहले टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से मान्यता प्राप्त नक़्शे की कॉपी .
  • नगर निगम और कलेक्टर द्वारा कॉलोनी विकास की अनुमति.
  • प्रोजेक्ट का रेरा(RERA)(भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण सरकारी निकाय है ) में पंजीयन.
  • रो –हाउस या फ्लैट खरीदते समय नगर निगम या पंचायत द्वारा भवन निर्माण हेतु स्वीकृत नक्शा.

इसके अलावा सिर्फ रेरा (RERA) जो एक सरकारी निकाय है (भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण) में रजिस्टर्ड दलाल या प्रॉपर्टी ब्रोकर्स से ही सम्पति खरीदे .किसी अन्य अपंजीकृत दलाल या सेल्समैन के माध्यम से न खरीदे !

@री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *