गृह निर्माण समितियों की शिकायतों पर हुई विशेष सुनवाई

या तो आज ही प्लाट दो या फिर जेल जाओ- कलेक्टर

कलेक्टर के प्रयासों से 10 सदस्यों को मिले प्लाट-रहवासियों ने कहा यह तो कमाल हो गया!

री-डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर। गृह निर्माण समितियों की शिकायतों पर हुई विशेष सुनवाई में भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के यह कहते ही कि या तो आज ही प्लाट दो या फिर जेल जाओ, का यह असर हुआ कि वर्षों से गृह निर्माण समितियों से अपने प्लाट लेने के लिए भटक रहे 10 व्यक्तियों को उनका आशियाना यानी प्लाट मिल गए।
मध्यप्रदेश शासन और मुख्यमंत्री की मंशानुसार कलेक्टर ने गृह निर्माण समितियों द्वारा की गई गड़बड़ी रोकने और पात्र सदस्यों को उनका प्लाट अथवा आवास उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रकोष्ठ गठित किया है। आज गृह निर्माण समितियों से संबंधित शिकायतों के लिए गठित प्रकोष्ठ द्वारा विशेष जनसुनवाई की गई। इस संबंध में कलेक्टर तरूण पिथोड़े की अध्यक्षता में बैठक भी सम्पन्न हुई। पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए आज गृह निर्माण सहकारी समितियों के पदाधिकारियों के साथ हितग्राहियों की बैठक कराई गई। बैठक में दस शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई हुई और उन्हें भूखंड आवंटित किए गए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे तत्काल आवंटियों को कब्जा भी दिलाएं। सभी ने कहा कि यह तो कमाल हो गया। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार और कलेक्टर की इस पहल की सराहना की। इसका असर देखने को वहीं मिला कि सोसायटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा शिकायतकर्ताओं को मौके पर ही सशर्त भूखण्ड आवंटित किए गए। सभी ने कहा कि यह तो कमाल हो गया। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार और कलेक्टर की इस पहल की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *