आदिवासी वर्ग के छात्र/ छात्राओं के लिए जेईई (JEE), नीट (NEET) एवं क्लेंट (CLAT) की नि:शुल्क कोचिंग!

आकांक्षा योजना से इस वर्ष आदिवासी वर्ग के 346 विद्यार्थियों को मिली सफलता!

@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्

 

इन्दौर |

आदिवासी वर्ग के छात्र, छात्राओं (students) के लिए जेईई (jee) , नीट एवं क्लेट की कोचिंग (coaching) हेतु संभाग स्तर पर संचालित आकांक्षा योजना अब इंदौर सहित भोपाल और जबलपुर में चलेगी। इस योजना के अंतर्गत पूर्व वर्ष 2019-2020 में आवेदन कर चुके छात्र एमपीटास पोर्टल पर अपने आवेदन में 10 वीं कक्षा का प्रतिशत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही आदिवासी वर्ग के नये छात्र (student) जिनके 10 वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे उपर अंक है वे अपना आवेदन आज 20 मार्च 2021 तक कर सकते है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर परीक्षा द्वारा छात्रों का चयन किया जायेगा। छात्र,छात्राओं (students) को निःशुल्क कोचिंग (coaching) छात्रावास एवं विद्यालय (school) की सुविधा विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी। संभाग स्तर पर इन्दौर में 100-100 बालक,बालिकाओं को यह कोचिंग (coaching) दी जायेगी।प्रदेश के आदिवासी वर्ग विद्यार्थियों (students) को उच्च व्यावसायिक शिक्षा जैसे आईआईटी (IIT) , एम्स (AIIMS) , नीट (NEET), क्लेट (CLAT) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये आदिवासी वर्ग कार्य विभाग की आर्थिक सहायता से संचालित कोचिंग (coaching) संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। यह संस्थाएँ प्रदेश के 4 संभागीय मुख्यालय भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर से संचालित की जा रही हैं।

इस वर्ष इन कोचिंग (coaching) केन्द्रों से आकांक्षा योजना में जेईई मेन्स में 122, जेईई एडवांस में 34, नीट में 86 एवं क्लेट में 104 जन-जातीय विद्यार्थियों (students) को प्रवेश पाने में सफलता मिली है। इस वर्ष इन केन्द्रों में 800 आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को कोचिंग (coaching) दिलाये जाने का कार्यक्रम विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इसके लिये वर्ष 2021-22 के बजट में 10 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इन कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेने वाले आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों (students) की फीस देने का कार्य जन-जातीय कार्य विभाग द्वारा किया जाता है।

 

One thought on “आदिवासी वर्ग के छात्र/ छात्राओं के लिए जेईई (JEE), नीट (NEET) एवं क्लेट (CLAT) की नि:शुल्क कोचिंग”

Leave a Reply to Christy Gellert Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *