अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शादी करने पर सरकार देती है 2 लाख रुपए

री-डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर। कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 21 जनवरी को विशेष विवाह अधिकारी श्री मरकाम ने दो विवाहित जोड़े संजय मेहरा एवं कुन्तिका चौबे और गोपाल नागेश्वेर एवं रंजना मेहरा को विवाह प्रमाण-पत्र प्रदान किया । इन विवाहित जोड़े को अंतर्जातीय विवाह (inter caste marriage) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्रता होने पर 02 लाख रुपए की सहायता भी प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा सिद्धार्थ एवं ममता का विवाह कराया गया। विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने नव विवाहित जोड़े को विवाह प्रमाण-पत्र प्रदान किया। बगैर किसी तामझाम के हुए इस विवाह में वरमाला पहना कर वर-वधु ने एक दुजे को मिठाई खिलाई । इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जातपात के बंधन को तोडऩे का संदेश भी दिया है। बालाघाट (balaghat) तहसील के ग्राम केशलेवाडा के 25 वर्षीय सिद्धार्थ मेश्राम एवं ग्राम केशलेवाडा की ही 20 वर्षीय ममता भोयर ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था। नवविवाहित जोड़ा इस विवाह से प्रसन्न था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *