कारोबारी अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर से बाहर कबाड़ से ज्यादा कीमत में वो गाड़ी बिकना मुमकिन नहीं, जिनकी उम्र खत्म हो चुकी है। नए आदेश के बाद कीमत में 90 फीसदी तक की गिरावट आई है। नेयोल जैसे कारोबारी अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाडिय़ों पर एनजीटी की रोक के बाद अब कारों के सेकंड हैंड बाजार की नींद उड़ी हुई है। उम्र पूरी कर चुकी सेकंड हैंड डीजल गाडिय़ों की कीमत 90 फीसदी तक लुढ़क गई है। अब अगर ऐसी कोई कार बिकी भी, तो दिल्ली-एनसीआर के बाहर ही बिकेगी। सेकंड हैंड कार का वो बाजार जहां हम या आप कम कीमत की चाह में गाड़ी खरीदने जाते रहे हैं या फिर जरूरत पडऩे पर बेचते हैं, इस कारोबार से जुड़े लोग अब डीजल वाली सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने से बच रहे हैं। फिक्र ये है कि क्या जिन गाडिय़ों की उम्र खत्म हो चुकी है, उन्हें कहीं और बेचने की एनओसी ट्रांसपोर्ट विभाग देगा या नहीं? गीता कॉलोनी में पंजाब मोटर्स के नाम से सेकंड हैंड कार का कारोबार करने वाले रवींद्रपाल सिंह की चिंता है कि जो डीजल वाली गाडिय़ां उनके पास हैं, उनमें से दो-तीन की उम्र अभी बाकी है, फिर भी उसका खरीदार मिलेगा या नहीं? उम्मीद ना के बराबर ही दिखती है। साथ ही वह सवाल भी उठाते हैं कि जब टैक्स 15 साल का दिया गया हो और परमिट भी 15 साल का हो, तो फिर उस पैसे और परमिट का क्या होगा। इतना ही नहीं एनजीटी के आदेश के पहले 2005 मॉडल की कारों की जो कीमतें थीं, अब उसमें दिल्ली और एनसीआर के बाहर 80 फीसदी या उससे ज्यादा की गिरावट आ गई है। ऐसी 10 साल पुरानी गाडिय़ों में हुंडई एलेन्ट्रा जो 5 से 6 लाख तक आती थी, अब करीब 70 हजार पर जा पहुंची है।
ऐसे गिरी कीमतें
- फोर्ड एंडेवर 8 लाख से गिरकर 1 लाख पर आ गई है।
- मर्सिडिज बेंज एसयूवी 12 लाख से गिरकर 5 लाख रुपए की हो गई है।
- फिएट पालियो की कीमत 2 लाख से गिरकर करीब 60 हजार रुपए हो गई है।
- हुंडई एसेंट 1.5 लाख से 50 हजार और मारुति स्वीफ्ट 2.5 लाख से खिसककर 75 हजार रुपए तक आ गई है।
- टोयोटा इनोवा 5.5 लाख से गिरकर अब 1 लाख रुपए में मिल रही है।
- महिंद्रा स्कॉर्पियो 4-5 लाख की होती थी अब 1 लाख रुपए से ज्यादा की नहीं रही।
- फोर्ड फिएस्टा 2.25 लाख से घटकर 70 हजार रुपए के आसपास हो गई है।
- स्कोडा सुपर्ब 3.70 लाख से घटकर 1 लाख रुपए से ज्यादा की नहीं रह गई है।