@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
देश के निम्न और मध्यम वर्गीय ईमानदार कर्जदाताओं के मुह पर मोदी सरकार का तमाचा है!
  • उद्योगपति और तथाकथित गोदी मीडिया के मालिक का 5 हजार करोड़ का लोन माफ कर गिरवी रखी कंपनियां और दिल्ली के पॉश इलाके में सेकड़ो करोड़ का बंगला भी वापस कर दिया!
ZEE टी वी के मालिक और उद्योगपति सुभाष चन्द्रा का 5 हजार करोड़ का यस बैंक का लोन माफ कर देश के निम्न और मध्यम वर्गीय लोगों के मुह मे तमाचा मारा गया है!?
28 जुलाई 2020 को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक मे 7250 करोड़ रुपये निवेश कर यस बैंक की 30 फीसदी हिस्सेदारी ली थी! इसके अलावा भारत की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने 1248 करोड़ रुपये निवेश कर 4.34 फीसदी की हिस्सेदारी ली थी!
*मात्र 3 साल पहले इस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और उनके साथी उद्योगपतियों ने तकरीबन 48000 करोड़ रुपये के लोन फर्जी तरीके से निकाल कर आम जनता का पैसा खा गए थे! सन 2020 मे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की पहल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और LIC ने पैसा निवेश कर बैंक को तथाकथित रूप से पुनर्जीवित किया! और सरकार का भोंपू मीडिया zee TV के मालिक का 5 हजार करोड़ का लोन माफ कर दिया गया!?
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News