क्या मुख्यमंत्री में हिम्मत है! की वो प्रदेश के बस, ट्रक, ट्राले चलाने वाले राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त माफियाओं पर कारवाई का आदेश जिला प्रशासन को दे सके !?

@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
इंदौर से लेकर पूरे प्रदेश में शहर में कितने साल पुराने ट्रक, ट्राले, बस और क्रेन चल रहे हैं! उनकी फिटनेस प्रमाण पत्र आर टी ओ कैसे जारी कर रहा है!? उन नेताओ और धन्नासेठों के नाम जरा शहर को बताओ जो 15 से 25 साल पुराने भारी वाहन शहर में चला रहे हैं!?
खनन माफिया! ट्रक और बस माफिया! स्कूल और कॉलेज माफिया! उपनगरीय बस माफिया! क्रेन और ट्राले माफिया! के पास बड़ी संख्या में कंडम और अत्याधिक पुराने भारी वाहन चल रहे हैं!
करोड़ों – अरबों रुपए के आर टी ओ, परमिट टैक्स बकायादारो की लिस्ट से बकाया वसूलने की हिम्मत नहीं है आर टी ओ के अधिकारियों की! क्योंकि सब राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त ऑपरेटर है! और अधिकांश तो सरकार का हिस्सा है!
@प्रदीप मिश्रा
री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर