इंदौर स्थित सहकारी संस्था के सभी पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ थाना तुकोगंज में धोखाधड़ी की एफ आई आर दर्ज!
भाईचंद, हीराचंद राय सोनी सहकारी संस्था मर्यादित के एकाउंटेंट से लेकर संस्थापक अध्यक्ष तक है आरोपी!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
इंदौर, थाना तुकोगंज इंदौर ने यशवंत निवास रोड, भारत स्टुडियों बिल्डिंग में स्थित भाईचंद, हीराचंद राय सोनी सहकारी संस्था मर्यादित के सभी पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ धारा 420, 406 और 34 के तहत धोखाधड़ी, और अमानत मे ख्यानत के तहत एफ आई आर दर्ज की!
फरियादी नानूराम शर्मा ने थाना तु को गंज में शिकायत की थी कि आरोपीगणों की संस्था ने 13 फीसदी व्याज का लालच देकर 95 हजार रुपए फ़िक्स डिपाजिट करवाए! लेकिन एफ डी की मियाद पूरी होने के बाद भी रुपए वापस नही किए!
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद राय सोनी,
अध्यक्ष – दिलीप कांतिलाल चोरड़िया,
उपाध्यक्ष – मोतीलाल ओंकार जीरी,
संचालक – सूरजमल जैन, श्री दादा रामचंद्र पाटिल, श्री भगवान वाघ, हितेंद्र महाजन, इंद्र कुमार लालवानी, यशवंत ओंकार जीरी, शेख रमजान अब्दुल नबी डायरेक्टर – श्री राजाराम कोली के अलावा संस्था के ऑडिटर शेखर सोनलकर व अकाउंट ऑफिसर प्रतीक्षा नवल आदि सभी को धोखाधड़ी और अमानत मे खयानत के आरोप में नामजद आरोपी बनाया गया है!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर