@री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर (Rediscvoerindianews.com)
ओशियन मोटर्स !! मारुती (Maruti) कारो का बेताज बादशाह !!
जब नई कार खरीदने की बात हो तो सबसे पहला नाम देश की जनता के जेहन में आता है वो है मारुती (Maruti)!और इंदौर शहर से 200 किलोमीटर के क्षेत्रफल में कहा से मारुती (Maruti) कार खरीदनी और बेचनी है तो पिछले एक दशक से सिर्फ और सिर्फ एक नाम आता है और वो है ओशियन मोटर्स (Ocean Motors). आज इंदौर ,भोपाल ,महू ,देपालपुर ,कुक्षी ,मनावर, हातोद ,बेटमा ,गौतमपूरा ,डबल चौकी इन सब जगहों पर ओशियन मोटर्स (Ocean Motors) के सेल्स एंड सर्विस के ऑफिस है जहा से आप मारुती (Maruti) कार की बुकिंग करा सकते है !सर्विसिंग से लेकर पुरानी कार बेच कर नई कार खरीद सकते है ! फाइनेंस ,आर टी ओ ,ट्रू वैल्यू ,इन्सुरेन्स से लेकर ऐसेसरीस सब एक ही छत के नीचे ओशियन मोटर्स (Ocean Motors) के सभी शहरो और अधिकृत सेल्स एंड सर्विस सेंटरों पर उपलब्ध है !सम्पूर्ण मध्यभारत में मारुती (Maruti) कार डीलरों में ओशियन मोटर्स (Ocean Motors) ही एकमात्र मारुती (Maruti) कार डीलरशिप है जिसने लगातार पिछले 8 सालो से बेस्ट सेल्स एंड सर्विस का मारुती सुजकी (Maruti suzuki) का सर्वोच्च अवार्ड रॉयल प्लेटिनियम बैंड जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है !इसी वजह से सम्पूर्ण मध्यभारत के मारुती (Maruti) कार डीलरों में ओसियन मोटर्स मारुती (Maruti) कारो की सेल्स एंड सर्विस का बेताज बादशाह है !तो फिर देर किस बात की है आइये इस धनतेरस और दिवाली के मौके पर चलते है “ओशियन मोटर्स” (Ocean Motors)@ प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर (Rediscvoerindianews.com)