@री डिस्कवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
भाजपा विधायक गोलू शुक्ला कम से कम अब तो परिवार की साख पर बट्टा मत लगने दो!
पूर्व विधायक संजय शुक्ला की विनम्रता ने शुक्ला परिवार को जिन ऊँचाईयों पर पहुंचाया है! उसे विधायक गोलू शुक्ला के पुत्रों के आचरण पर पिता की चुप्पी ने…..गहरा आघात पहुंचाया है?
कद्दावर भाजपा नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला “बड़े भैया” के पुत्र संजय शुक्ला, राजेन्द्र शुक्ला, एवं श्रीमती अंजू संजय शुक्ला और पुत्रों की विनम्रता, मर्यादा और संस्कारों ने शुक्ला परिवार की साख और इज्जत को, समाज, शहर और प्रदेश में जो सम्मान और ऊंचाईयां दी है! वो गोलू शुक्ला के पुत्रों की शर्मनाक हरकत पर सनातनी विधायक कहे जाने वाले गोलू शुक्ला की चुप्पी शुक्ला परिवार की साख को न सिर्फ इंदौर शहर मे वरन् पूरे प्रदेश में धक्का पहुंचा रही है!
यह पूरे शुक्ला परिवार, उनके मित्रों और राजनैतिक सलाहकारों के लिए गंभीर चिंतन का विषय है?
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्ज इंदौर