इंदौर स्थित ओरिएण्टल प्राइवेट यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर (VC) ध्रुव घई के खिलाफ वहा की एक महिला प्रोफेसर ने धोखधड़ी, गाली गलोच, मारपीट, जान से मरने की धमकी के साथ इज्जत पर हमला करने के गंभीर आरोप लगाते हुए भारतीय दंड सहिंता IPC की धारा 354, 323, 294, 506 के अलावा धोखधड़ी व क्रिमिनल ब्रीच ऑफ़ ट्रस्ट की धारा 406 व 420 के तहत ध्रुव घई के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मुकदमा कायम करने के लिए इंदौर जिला न्यायलय में शिकायत आवेदन दिया है जिस पर सुनवाई के लिए न्यायालय ने 29 जून की तारिख दी है। ओरिएण्टल प्राइवेट यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर ध्रुव घई यूनिवर्सिटी की डीन गरिमा ठकराल के पति है इस तरह वह यूनिवर्सिटी के संचालको के दामाद भी है।