@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
ज्वेलर्स नानाभाई!
भरोसा 92 वर्षों का फायदा 100 प्रतिशत
“नानाभाई” नाम मे ही परिवार का अपनापन और विश्वास है।  
परिवार के सौभाग्य करवाचौथ और धनतेरस के इस पावन अवसर पर नानाभाई ज्वेलर्स की अद्भुत श्रृंगार संग्रह का हिस्सा बनें और अपने जीवन को भर दे सौभाग्य, समृद्धि और वैभव से।

कोई भी ब्रांड भरोसे की जमीन पर ही अपने ग्राहकों से मजबूत बॉन्ड बनाता है। जैसे ज्वेलर्स नानाभाई, जो पिछले 92 वर्षों से निरंतर अपने ग्राहकों के परिवार को उत्कृष्ट और संतुष्टि देने वाली सेवाएं दे रहे हैं।
ग्राहकों की पीढ़ियां अब नानाभाई का परिवार हैं और इसी परिवार के साथ मिलकर मना रहे हैं वह उत्सव 92 वर्षों की सफलता का। इस उत्सव में सबसे खास है 92 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग पर। गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग 6.99 से शुरू होगी। इससे भी ज्यादा खास है इस ऑफर को देने के पीछे का भाव। ज्वेलर्स ने यह ऑफर अपने मुनाफे को ग्राहकों से साझा करते हुए दिया है। मतलब जैसा खरा और विश्वास से भरा रिश्ता, वैसा ही खरा ऑफर।

ऑफर नवरात्रि से लेकर दीपावली तक जारी रहेगा और आपको अपनी पसंद के आभूषण मिलेंगे एकदम सच्ची कीमत पर, बिना किसी हिडन चार्जेस के। तो देर किस बात की। आज ही आइए और ऑफर का लाभ उठाइए क्योंकि ऐसे ऑफर्स बार बार नहीं आते।

ज्वेलर्स नानाभाई के श्री केतन सोनी व श्री कौशिक (कान्हा) सोनी कहते हैं – हमने आज तक सबसे अनमोल कमाई के रूप मे ग्राहकों के  विश्वास को जीता है। इसलिए नौ दशकों से हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ और अद्वितीय कारीगरी से सजे उम्दा आभूषण प्रदान करने की परम्परा निभा रहे हैं। इन सालों में कई पीढ़ियां हमसे परिवार की तरह जुड़ी हैं और अपनी सफलता का उत्सव परिवार की तरह नानाभाई ज्वेलर्स के साथ हर्षोल्लास से मना रही है। इसलिए हमने 92 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर, बिना किसी हिडन चार्जेस के दिया है। हमने सोने के बढ़ते भाव और मेकिंग चार्जेस में डिस्काउंट के कारण दाम में कोई अनुचित बढ़ोत्तरी नहीं की। ताकि दिवाली से लेकर विवाह तक की हर खरीदारी ग्राहक खुश मन से कर सकें।

गोल्ड, डायमंड, पर्ल्स, पोल्की, जेम्स और सिल्वर आभूषणों की बेहद खूबसूरत डिजाइन हमारे पास आपको मिलेंगी। इसमें बारीक काम के साथ ही ट्रेडिशनल हैवी वर्क और डेली वेयर के हिसाब से मॉर्डन और ट्रेंडी फ्यूजन ज्वेलरी शामिल है। इसके अलावा हमारे पास BIS/HUID हॉलमार्क सर्टिफाइड गोल्ड ज्वेलरी, 100 प्रतिशत बाय बैक, IGI/SGL सर्टिफाइड बेदाग डायमंड ज्वेलरी के साथ ही 25 मि.ग्रा. में गोल्ड क्वाइन और 2 ग्राम में सिल्वर क्वाइन आदि भी उपलब्ध हैं।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *