@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
420 पापड़!! 1955 मे आई राज कपूर की सुपरहिट फिल्म “श्री 420” से प्रेरित नाम ने भारत सहित पूरे देश मे अपना परचम पहराया।
500 रुपए के निवेश से शुरू हुआ 420 पापड़ आज 300 करोड़ रुपए टर्नओवर वाली स्वाद और गुणवत्ता की बेजोड़ कंपनी बन चुका है।
आज से 62 वर्ष पहले प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज कपूर की सुपरहिट फिल्म “श्री 420” से प्रेरित होकर श्री हुकुम चंद अग्रवाल ने मात्र 16 वर्ष की उम्र मे 420 पापड़ की शुरुआत की थी। सिर्फ 500 रुपए के निवेश से मां केसर बाई के साथ मिलकर पापड़ बनाने लगे। छोटे भाई कैलाश और प्रकाश सिंघल का भी साथ मिला और आज 420 पापड़ का टर्नओवर 300 करोड़ रुपए है।
1990 के बाद हुकुमचंद के बेटे नारायण ने राजेश और अनूप सिंघल के साथ मिलकर व्यवसाय को पूरे भारत वर्ष और विदेशों मे फैलाया। केपीआर ब्रांड के तहत नमकीन और इंस्टेंट मिक्स उत्पाद लॉन्च किए। आज अग्रवाल 420 पापढ़ का नेटवर्क 600 से अधिक डीलरों तक फैला है। 15 से अधिक राज्यों में उत्पाद पहुंचते हैं। रोज 20 टन से अधिक पापड़ बिकते हैं और कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 300 करोड़ रुपए हो चुका है। चार फैक्ट्री में करीब 2 हजार महिलाएं पापड़, नमकीन, मसाले और बेकरी उत्पाद बनाती हैं।
420 पापड़ की लोकप्रियता मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित भारत के कई राज्यों में पहले पायदान पर है। इसके अलावा विदेशों मे खास कर न्यूजीलैंड, यूएसए, यूएई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी बहुत लोकप्रिय हो चुका है।
अग्रवाल 420 पापड़ प्राइवेट लिमिटेड 1962 से भारतीय रसोई में एक विश्वसनीय नाम है। पिछले 62 वर्षों से 420 पापड़ अपने बेजोड़ स्वाद और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। एक छोटे से उद्यम के रूप में शुरू हुआ यह व्यवसाय एक प्रसिद्ध और सम्मानित ब्रांड बन चुका है।
420 पापड़ अपने बेजोड़ स्वाद और बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। 420 पापड़ों के साथ-साथ, 420 इंस्टेंट मिक्स की रेंज – जैसे कि खमन मिक्स, गुलाब जामुन मिक्स, मूंग भजिया मिक्स, इडली मिक्स और डोसा मिक्स – आज पूरे भारत वर्ष और विदेशों मे काफी लोकप्रिय है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर