माधव सृष्टि चमेली देवी मेडिकल सेंटर जिस जमीन पर बनाया जा रहा है! क्या इंदौर विकास प्राधिकरण ने उसे अवैध तरीके से कौडियों के भाव आवंटित किया है!?

@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
इन्दौर विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर 54, बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे, श्री गुरु जी सेवा न्यास ट्रस्ट द्वारा बनाया जा रहा माधव सृष्टि चमेली देवी मेडिकल सेंटर, जिसका उद्घाटन कल 9 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा करवाया गया!
वस्तुतः इन्दौर विकास प्राधिकरण के दो बेशकीमती प्लॉट, प्लॉट नंबर A तकरीबन 41,110 वर्ग फुट और प्लॉट नंबर B, लगभग 43760 वर्गफीट, कुल 84,870 वर्ग फीट की बेशकीमती जमीन, इंदौर विकास प्राधिकरण ने सन 2007 मे तथाकथित श्री गुरु जी सेवा न्यास ट्रस्ट को मात्र 4 करोड़, 41 लाख मे आवंटित की थी!
खास बात यह है कि इंदौर विकास प्राधिकरण ने बाद मे मात्र सवा साल मे दो बार लोकायुक्त के निर्देश पर उपरोक्त दोनों प्लॉटों का अवांटन निरस्त कर दिया था!
फिर कैसे आज भी उपरोक्त दोनों शहर के सबसे बेश कीमती प्लॉट पर माधव सृष्टि चमेली देवी मेडिकल सेंटर का निर्माण हो रहा है!?
माननीय हाई कोर्ट इंदौर ने भी लोकायुक्त को उपरोक्त दोनों प्लॉट के अवांटन मे इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा नियमों और कानूनों की अवहेलना की प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे! फिर जब एक बार लोकायुक्त ने अवांटन निरस्त करने के आदेश दे दिए थे! तो क्या लोकायुक्त ने हाई कोर्ट के आदेश पर जांच की!?* *शिकायत कर्ता को बुलाया!? यह सब जांच का विषय है! लेकिन गोलमाल है यह बात पक्की है!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *