दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स से है लैस 2021 TVS Apache RR 310! भारत में हुई लॉन्च,

इंदौर के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित दुग्गड़ टी .वी एस पर आप इसे देख सकते है !और खरीद सकते है

टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी की एक बाइक इन दिनों लोगों के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रही है. 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 (2021 TVS Apache RR 310) नामक इस मॉडल की खूब बिक्री हो रही है. Apache RR 310 को सबसे पहली बार साल 2017 में लॉन्च किया था. इसके बाद से लगातार इसमें कई अपडेट्स वर्जन आ चुके हैं. कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 (2021 TVS Apache RR 310) बाइक प्रेमियों को काफी पसंद आ रही है. ड्राइविंग के मुताबिक आप इसे चार परिस्तिथियो में चला सकते हैं-  भीड़ भाड़ भरा शहरी इलाका, बरसात में , स्पोर्ट और हाईवे . वाहन चलाने वाला भिन्न परिस्थितियों के हिसाब से वाहन के प्रदर्शन का चयन कर सकता है.

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में 2021 TVS Apache RR 310 को 2.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

बाइक को 310cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया है, जो बीएमडब्ल्यू के G 310 R के इंजन पर आधारित है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 का 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम टॉर्क पैदा करता है।। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।इसके अलावा, इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं!

भारत में दोपहिया निर्माता की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल को नये और दमदार फीचर्स के साथ बेहतरीन अपडेट्स के साथ उतारा गया है।ये एक दमदार मोटरसाइकिल है जिसे भारत में रेसिंग बाइक्स पसंद करने वाले लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ये मोटरसाइकिल पावर और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन हैं।

आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली इस मोटरसाइकिल को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है  । जिससे बाइक चालक को बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने अब फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया है जो दोनों आगे और पीछे आता है. वहीं राइडर प्री लोड को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकता है. गाड़ी में थ्रॉटल बाय वायर टेक्नोलॉजी, चार डेडिकेटेड राइडिंग मोड्स, मिशेलिन रोड 5 टायर, नया टीएफटी स्क्रीन मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *