ग्राम खजराना, तहसीलदार जूनी इंदौर, शहर इंदौर की बेशकीमती इन जमीन के खसरो को किन ग्रह निर्माण सहकारी साख संस्थाओ ने किससे और कैसे खरीदा!?
री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
इन्दौर शहर में वर्तमान में स्थित खजराना, जो कि कलेक्टर कार्यालय के राजस्व विभाग मे, ग्राम खजराना, तहसील जूनी इंदौर, जिला इंदौर के अंतर्गत आता है. विदित हो कि आज़ादी के पहले ग्राम खजराना तत्कालीन राजकन्या श्रीमंत सावित्री बाई बनसुड़े की जागीर थी.
- *सन 1968 – 69 के इंदौर जिले के राजस्व रिकार्ड में खसरा नंबर 1220, 1223, 1216, 1214, 1215, 1216, 1218, 1200 ये खसरे राजकन्या श्रीमंत सावित्री बाई के नाम पर दर्ज थे!*
- *दिनांक 13/11/1968 को राजकन्या श्रीमंत सावित्री बाई के निधन के बाद उपरोक्त सभी खसरे आज वर्तमान में साई क्रपा ग्रह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, विजय पिता मुन्ना लाल गोयल निवासी 4, कैलाश पार्क कॉलोनी, गीता भवन के पास के नाम से कई बटाकन कर दर्ज है!
जबकि राजकन्या श्रीमंत सावित्री बाई के पोते के अनुसार सावित्री बाई ने अपने जीवित रहने तक अपनी किसी भी जमीन का कोई खसरा न तो किसी को बेचा और न ही किसी को आम मुख्तियार नियुक्त किया! तो फिर कैसे और किस आधार पर उपरोक्त खसरो का नामांतरण उनकी मृत्यु के बाद साई क्रपा ग्रह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, विजय पिता मुन्ना लाल गोयल निवासी 4, कैलाश पार्क कॉलोनी, के नाम से दर्ज हो गया!* कैसे वहां पर गोयल ने कॉलोनी काट दी! माननीय कलेक्टर साहब से अनुरोध है कि तत्कालीन खजराना जागीरदार राजकन्या श्रीमंत सावित्री बाई के स्वामित्व के सभी खसरे जो 1968 – 69 तक ग्राम खजराना, पटवारी हल्का नंबर 30, तहसील जूनी इंदौर के राजस्व खाते में दर्ज है! उनके आज दिनांक तक खरीदी – बिक्री और नामांतरण, बटाकन के समस्त चैन डॉक्यूमेंट की जांच की जाए! बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आएगा! क्रमशः
री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर