आरोग्य रिटेल दवा फ्रेंचाइजी विक्रेता के मालिक कुंवर पुष्पेन्द्र उर्फ़ के .पी सिंह पर धोखाधड़ी के आरोप में जबलपुर में एफ .आई .आर दर्ज !@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर
जबलपुर शहर के थाना ओमती में आरोग्य रिटेल दवा फ्रेंचाइजी के मालिक कुंवर पुष्पेन्द्र उर्फ़ के .पी सिंह,रूपेंद्र सिंह चौहान ,और उर्वशी भदौरिया के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, 409 के तहत एफ आई आर नंबर 0509 /29.10.2021 को दर्ज की गयी है| जबलपुर निवासी अमित जैन पिता कमल कुमार जैन के द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर को दिए अपने शिकायती आवेदन में बताया था की आरोपी गणों द्वारा संचालित कंपनिया शौर्यदित्य एडवर्टाइजिंग और ऑक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल लिमिटेड के तहत संचालित आरोग्य रिटेल दवा फ्रेंचाइजी के नाम पर शिकायत कर्ता अमित जैन से धोखाधड़ी करते हुए 22 लाख 85 हजार ,235 रूपये छल और कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर हड़प लिए !
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर