इंदौर के इस वार्ड के पार्षद और विधायक की आँखों मे कब शर्मिंदगी महसूस होगी!?
@री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
देवो के देव महादेव के मंदिर की दीवाल से सटकर इंदौर नगर निगम वार्ड 47 मे एक मूत्रालय का निर्माण करता है! और वार्ड के पार्षद, विधायक और क्षेत्र के भाजपा नेताओ ने सत्ता के मद में अपनी आँखों पर बेशर्मी की पट्टी बाँध रखी है!?
इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर, चन्द्रगुप्त टॉकीज के पास रानी सती गेट रोड पर देवो के देव महादेव का भाग्येश्वर महादेव मंदिर की दीवाल से सटकर इंदौर नगर निगम के द्वारा मूत्रालय का निर्माण किया गया है! जिसकी बदबू से रोज, 24 घंटे भगवान शंकर के मंदिर को दूषित करती रहती है!
यह वार्ड के पार्षद, विधायक, और क्षेत्र के नेताओ को चुल्लू भर पानी में….. के लिए काफी है?
देवो के देव महादेव का यह मंदिर इंदौर नगर निगम के वार्ड 47 के अंतर्गत आता है, जिसके पार्षद भाजपा नेता नंद किशोर पहाड़िया है! और यह वार्ड विधानसभा 5 की विधानसभा के अंतर्गत आता है, जिसके पिछले 20 सालो से भाजपा विधायक महेन्द्र हार्डिया है!
रानी सती गेट के जिस रास्ते पर य़ह भाग्येश्वर महादेव मंदिर स्थित है, वह रास्ता प्रदेश के कद्दावर मंत्री कैलाश विजय वर्गीय, देवो के देव महादेव नाम की संस्था चलाने वाले पूर्व विधायक आकाश विजय वर्गीय के घर और शहर के कद्दावर व धार्मिक आयोजनों और प्रयोजनों के लिए विख्यात रमेश मेदोला की विधानसभा 2 की तरफ जाता है! और शायद ही इस शहर का कोई भाजपा नेता होगा जो इस सड़क से न गुजरा हो? लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं! यह शर्मनाक है।
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर