@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
नानाभाई ज्वेलर्स!! 25,000 से अधिक बेमिसाल डिज़ाइन के साथ धनतेरस मे सबसे शुभ और सबसे लाभकारी ज्वेलरी लाए नानाभाई ज्वेलर्स से।
90 वर्षों से आपके भरोसेमंद ज्वेलर्स नानाभाई बना रहे हैं धनतेरस के त्योहार को ऐसा ही लाभदायक। इस शुभ मुहूर्त पर यहां आइए और पाइए खूबसूरत कारीगरी से सजे गहने, ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डन स्टाइल वाली ज्वेलरी की शानदार रेंज।
25,000 से अधिक बेमिसाल डिज़ाइन और साथ में डायमंड ज्वेलरी मेकिंग पर फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट भी। तो बनाइये धनतेरस के शुभ मुहूर्त को सबसे लाभकारी और खुशियों को कीजिए एक्स्ट्रालार्ज।
ज्वेलर्स नानाभाई के श्री केतन व कौशिक (कान्हा) सोनी के अनुसार- धनतेरस वह शुभ दिन है जब लोग साल भर के इंतजार के बाद विशेषतौर पर आभूषण और कीमती रत्न आदि खरीदते हैं। हमारी परंपराओं के अनुसार इस दिन खरीदे गए गहने, रत्न आदि न केवल समृद्धि बढ़ाते हैं बल्कि भविष्य के निवेश के लिहाज से भी शुभ होते हैं। हमने इस खास दिन को अपने ग्राहकों के लिए और भी खास बनाया है।
डायमंड ज्वेलरी मेकिंग पर फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट का विशेष ऑफ़र धनतेरस के लिए है। इसके साथ ही हमारी इनोवेटिव ज्वेलरी अवार्ड से सम्मानित खास ज्वेलरी भी हमने प्रस्तुत की है। यह त्योहारों के साथ ही विवाह के लिए भी सर्वोत्तम ज्वेलरी है।
गोल्ड, डायमंड, पर्ल, पोल्की और जेम्स और सिल्वर हर सेग्मेंट में आपको विस्तृत रेंज मिलेगी और साथ ही है टेंशन फ्री वैले पार्किंग की सुविधा भी। हमे उम्मीद है कि इस धनतेरस को हमारे आभूषण और भी समृद्धिदायक और लाभकारी बनाने में मददगार होंगे।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर