@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 

दुगड़ टीवीएस दे रहा विद्यार्थियों को विशेष छूट!!

मध्य प्रदेश में टीवीएस वाहनों के सबसे प्रतिष्ठित व पुराने शोरूम दुगड़ टीवीएस (Dugar TVS) ने विगत 40 वर्षों में ढ़ाई लाख से अधिक ग्राहकों का विश्वास अर्जित किया है। अभी दुगड़ टीवीएस (Dugar TVS) पर मध्यभारत के होनहार विद्यार्थियों के लिए विशेष ऑफर्स एवं खरीदी पर विशेष छूट उपलब्ध कराई जा रही है। हाल ही में घोषित हुए 10वी तथा 12वी के परीक्षा परिणामों के आधार पर विद्यार्थियों को बाइक या अन्य वाहन की खरीदी पर दुगड़ टीवीएस पर उनके कुल प्राप्त पर्सेंटेज का 10 गुना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

दुगड़ टीवीएस पर कम डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर तथा कम से कम कागज़ी कार्यवाही में आसान फायनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है, साथ ही वाहन एक्सचेंज की सुविधा भी दुगड़ टीवीएस पर ग्राहकों को मिल रही है। दुगड़ टीवीएस पर आप अपने पुराने वाहन की श्रेष्ठ कीमत पा सकते हैं।

दुगड़ टीवीएस सभी आकर्षक ऑफर्स गीता भवन स्थित मुख्य शोरूम के अतिरिक्त नई ब्रांच 6, रतन बाग़ कॉलोनी, विद्याधाम मंदिर के पास, एयरपोर्ट रोड पर भी उपलब्ध है। टीवीएस के वाहनों की सम्पूर्ण विस्तृत रेंज सभी कलर विकल्पों के साथ दुगड़ टीवीएस पर उपलब्ध है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 9425058570

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News