डी पी ज्वेलर्स!! पुष्य नक्षत्र पर हमेशा की तरह आभूषण खरीदने का सर्वोत्तम स्थान!
@री डिसकवर इंडिया न्यूज़ इंदौर

इस बार पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग होने से आज और कल दोनों ही दिन खरीदी का शुभ मुहूर्त रहेगा.
डी पी ज्वेलर्स हमेशा की तरह इस बार भी पुष्य नक्षत्र पर लाए हैं सोने की शुद्धता की कसौटी हॉल मार्क गोल्ड, सिल्वर और चांदी के बर्तन और सिक्कों की आकर्षक वैरायटी.
डी पी ज्वेलर्स की खासियत और साख हैं कि जैसी शुद्धता वैसा भाव, ग्राहक की सुविधा अनुसार बाइबैक पॉलिसी. बिलिंग मे पारदर्शिता, एक से बढ़कर एक डिजाइन और खरीददारी करने का माहौल डी.पी. ज्वेलर्स को बनाता है ज्वेलरी और आभुषण खरीदी का सर्वोत्तम स्थान.
पुष्य नक्षत्र पर डी पी ज्वेलर्स के सभी शो रूम देर रात तक खुले रहेंगे!
डी पी ज्वेलर्स पर आने वाले शादी के सीजन के लिए हर संस्कृति के आभूषण न्यूनतम मेकिंग चार्ज के साथ उपलब्ध हैं!
डी पी ज्वेलर्स पर ग्राहको की सुविधा के लिए स्वर्ण समृद्ध स्कीम एवं डेजलिंग डायमंड स्कीम में मासिक किश्तों आप ज्वेलरी खरीद सकते हैं!
डी पी ज्वेलर्स आज रतलाम, इंदौर, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, भीलवाड़ा, कोटा और बांसवाड़ा शो रूम द्वारा मध्यभारत के ग्राहको को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं दे रहा है!
*@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर*