@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
70 साल की उम्र में “बड़े भाई” और शहर के “पिता तुल्य” मध्यप्रदेश सरकार के सबसे कद्दावर केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर का “बेटा” किन महान सलाहकारों ने बनाया!!

बेटे की तरह नहीं बड़े भाई और शहर के पितृ तुल्य संरक्षक की तरह और पिछले 40 सालों से सबसे विश्वसनीय जनप्रतिनिधि एवं मध्यप्रदेश सरकार के सबसे कद्दावर केबिनेट मंत्री इंदौर से अपनी बात कहते तो…. बात कुछ और होती।
किन महान सलाहकारों ने मध्यप्रदेश सरकार के कद्दावर केबिनेट मंत्री “भाई” कैलाश विजयवर्गीय को 70 साल की उम्र में इंदौर का “बेटा ” बताकर अखबारों मे इंदौर से अपनी बात….. शीर्षक से प्रकाशित करवाकर!!!
मध्यप्रदेश सरकार और इंदौर नगर निगम की इंदौर के इतिहास की सबसे बड़ी सरकारी तंत्र की अपराधिक विफलता “भागीरथ पुरा में पेय जल पाइप लाइन को लेकर लंबे समय से प्रस्ताव से थे, उन्हें समय में लागू करने में विफल हुए” को सार्वजनिक रूप से जिम्मेदार विभाग के केबिनेट मंत्री से “बेटा” बनाकर स्वीकार्य करा दिया!!!
बेहतर होता मध्यप्रदेश सरकार के कद्दावर केबिनेट मंत्री और इंदौर के बड़े भाई और सबसे लाड़ले जन प्रतिनिधि के रूप में संबोधित करते तो शहर की जनता को मध्यप्रदेश सरकार, आपके नेतृत्व और इंदौर के सरकारी सिस्टम पर भविष्य के लिए वही पुराना भरोसा जागता जो भरोसा मात्र आपकी उपस्थिति से इंदौर शहर को पिछले 40 सालों से है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
