@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
कम से कम मुख्यमंत्री को तो शर्मिंदगी महसूस कर इस तरह के विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने पर तत्काल रोक लगाना चाहिए?

मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के संगठन से लेकर सरकार तक में बैठे कद्दावर कहे जाने वाले नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों के फोटो, गुंडे, गैंगस्टर , लिस्टेड और कनविक्टेड अपराधी खुले आम राष्ट्रीय और प्रमुख सांध्य दैनिक अखबारों मे जन्मदिन पर अक्सर खुले आम फुल फुल पेज प्रकाशित करवाते है?
लेकिन भाजपा के किसी भी नेता को शर्मिंदगी होना तो दूर की बात है इस तरह के अपराधिक तत्वों के साथ विज्ञापन में फोटो प्रकाशन से अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
गुंडों और गैंगस्टरो के साथ पूरी भाजपा सरकार और संगठन के मुखिया से लेकर मंत्री, विधायक और कद्दावर पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय और प्रमुख सांध्य दैनिक अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करवाकर आखिर क्या संदेश शहर की जनता और पुलिस प्रशासन को देना चाहते है? कुछ तो अपने पद की इज्जत और सम्मान का ध्यान रखो, या सत्ता का अहंकार पूरी बेशर्मी के साथ अपने पूरे सबाब पर हैं?
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
