@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
NM प्राइड टाउनशिप: जिसके भव्य और विशाल प्रवेश द्वार से सुख – समृद्धि, धन – वैभव और सौभाग्य आपके साथ प्रवेश करते है!
आप जहां भी भव्य और विशाल प्रवेश द्वार देखोगे वहां समृद्धि, सौभाग्य और शांति का वास होगा। यह सूत्र वाक्य है। युवा, अनुभवी निकेत मंगल रियल एस्टेट ग्रुप का।
सुख – सुविधाओं,समृद्धि और सौभाग्य का द्वार होता हैं टाउनशिप का भव्य और विशाल प्रवेश द्वार।
किसी भी परिवार के लिए नए घर में प्रवेश का सीधा मतलब होता हैं, जीवन में सुख – समृद्धि, रिद्धि – सिद्धि, धन – वैभव और सौभाग्य का आगमन हो।
घर के प्रवेश द्वार से ही पॉजिटिव ऊर्जा का ऐसा संचार हो जो शरीर में स्फूर्ति, ताजगी और शक्ति से सराबोर कर दे। और इस जीवनदायी ऊर्जा का संचार शुरू होता हैं आपकी टाउनशिप के प्रवेश द्वार से और टाउनशिप की आंतरिक सुंदरता और वैभव से।
इंदौर शहर मे रियल एस्टेट के बाजार मे पिछले डेढ़ दशक से निकेत मंगल ग्रुप ने 200 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर ऐसे कई रेसिडेंशियल और कमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक डेवलप किया है, जिसकी वास्तुकला की भव्यता, सुंदरता और सौभाग्यता विश्व और भारत के प्राचीन राजवंशों के वैभवशाली और समृद्ध नगरों की वास्तुकला और खूबसूरत इमारतों से प्रेरित है।
निकेत मंगल ग्रुप के रियल एस्टेट ग्रुप की टाउनशिप के विकास की अवधारणा वास्तुशास्त्र, धार्मिक मान्यताओ और वैज्ञानिक दष्टीकोण के ठोस आधार पर होती है। जिसकी शरुआत टाउनशिप के भव्य और बड़े प्रवेश द्वार से होती है।
निकेत मंगल ग्रुप की इंदौर मे ए बी रोड देवास नाका के आगे तलावली चांदा, मांगलिया रोड पर स्थित NM प्राइड टाउनशिप एक ऐसी टाउनशिप है जिसके भव्य प्रवेश द्वार से लेकर पूरी टाउनशिप की भव्यता और सुंदरता की तुलना पश्चिम की प्राचीन और आधुनिक सर्वश्रेष्ठ वास्तुकला से कर सकते है।
NM प्राइड टाउनशिप मे आप परिवार के साथ एक ऐसी आधुनिक, समृद्ध और वैभवशाली लाइफ स्टाइल के साथ जीवन का आनंद ले सकते है !जिसमे आपको राजशी वैभव से लेकर आधुनिक सुख – सुविधाओ का जीवंत एहसास होगा। जो इंदौर की किसी भी टाउनशिप मे आपको देखने को नहीं मिलेगा।
सर्वश्रेष्ठ वास्तुकला और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और लाइफ़स्टाइल की सुख सुविधाओं के साथ निकेत मंगल रियल एस्टेट ग्रुप क्यों बनाता हैं? अपनी टाउनशिप के भव्य और विशाल सौभाग्य प्रवेश द्वार?
किसी नगर या टाउनशिप की भव्यता, वैभव, समृद्धि और सौभाग्य की शुरुआत उस नगर या टाउनशिप के प्रवेश द्वार से शुरू होती हैं। भारत के इतिहास में स्वर्ण युग माने जाने वाले गुप्त काल के अलावा कई राजवंशों के नगरों की समृद्धि और सौभाग्य उनके प्रवेश द्वारों से ही प्रदर्शित होते थे।
आज भी भारत के चारों दिशाओं में बने खासकर दक्षिण भारत के मंदिरों में किसी भी विशाल, भव्य, जागृत और वैभवशाली प्राचीन मंदिरों के प्रवेश द्वार को देखो तो आप पाएंगे कि उनके प्रवेश द्वार भी भव्य और विशाल बनाए जाते थे। क्योंकि भव्य और विशाल प्रवेश द्वार से सुख – समृद्धि, रिद्धि – सिद्धि, धन – वैभव और सौभाग्य भी प्रवेश करते है।
सिर्फ भारत में ही नहीं वरन पश्चिम के प्राचीन समृद्ध और शक्तिशाली देशों में यूनान और ग्रीस जहां दुनिया के सबसे सुंदर, समृद्ध और शक्तिशाली लोग रहते थे। उन नगरों के प्रवेश द्वार की भव्यता, विशालता ही उन नगरों के बाशिंदों के सौभाग्य और समृद्धि के सूचक रहे हैं।
अंग्रेजों ने भारत के सबसे धनाढ्य शहर मुंबई मे प्रवेश करने से पहले वहां गेट वे ऑफ इंडिया गेट का निर्माण इसी मान्यता के तहत करवाया था। तब से लेकर आज तक मुंबई भारत का सबसे धनवान और खुशहाल लोगों का रिहायशी शहर है।
आजकल की आधुनिक लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर बनाई जाने वाली टाउनशिप में नया घर खरीदने वाले परिवारों की सुख – समृद्धि, रिद्धि – सिद्धि, धन – वैभव और सौभाग्य से अनवरत वृद्धि के लिए टाउनशिप के सौभाग्य शाली प्रवेश द्वार की अनिवार्यता, धार्मिक और वास्तु मान्यताओं के अलावा इसके वैज्ञानिक कारणों की गंभीरता को समझा इंदौर के अनुभवी और इनोवेटिव युवा बिल्डर निकेत मंगल ने जिनके भव्य, आधुनिक लाइफस्टाइल की सभी आवश्यकताओं और जरूरतों से परिपूर्ण टाउनशिप हैं “NM प्राइड टाउनशिप”।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर