@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
माइक्रो मिट्टी?? इंदौर की रियल एस्टेट में निवेश की म्यूचुअल फंड कंपनी में निवेश से पहले यह जान ले?

इंदौर के एडवांस एकेडमी के मालिक वैभव राय के परिवार और डिजिटल मीडिया मार्केटिंग के मनोज धनोतिया का माइक्रो मिट्टी नाम का रियल एस्टेट व्यवसाय में वेल्थ क्रिएशन स्टार्टअप सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग पर आधारित थ्योरेटिकल मार्केटिंग स्पीच (हवा में मुंगेरीलाल के हसीन सपने) के माध्यम से आम जनता के पैसों से रियल एस्टेट व्यवसाय में हाथ आजमाने के सिवाय और कुछ नहीं हैं।
न तो माइक्रोमिटी के मनोज धनोतिया और न ही एडवांस एकेडमी के संचालक राय परिवार, रियल एस्टेट व्यवसाय की ABCD जानते है। और न ही कंस्ट्रक्शन के विशेषज्ञ हैं और न ही कोई बहुत बड़े लैन्ड्लॉर्ड है।
ग्राहकों और रियल एस्टेट व्यवसाय के बारे मे भ्रामक और आधारहीन प्रॉफिट को बढ़ा चढ़ाकर बताने और ग्राहकों को गुमराह कर रियल एस्टेट व्यवसाय में सिर्फ कागजों पर हवा हवाई प्रॉफिट बताकर निवेश करने के अपराधिक कृत्य पर रोक लगाने के लिए इंदौर में प्राइवेट बिल्डरों की देशव्यापी सम्मानित संस्था “क्रेडाई” को करवाई करना चाहिए।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर