@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
 
DP ज्वेलर्स बताता है! 
कितना शुद्ध सोना हैं आपके स्वर्ण आभुषणों और ज्वेलरी में!
बहुमूल्य सोने के आभुषणों और ज्वेलरी खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण और ध्यान देने वाली बात यह होती हैं कि जो आभूषण और ज्वेलरी आपने खरीदी हैं उसमें शुद्ध सोना कितना है! क्योंकि सोने के आभूषण और ज्वेलरी आपकी सम्पत्ति हैं! आपका निवेश हैं! कोई फैंसी आइटम नही! 
DP ज्वेलर्स आपको बिल में लिखित में बताता हैं कि आपके द्वारा खरीदी गई ज्वेलरी में कितना शुद्ध सोना हैं। 
क्यो पिछले 85 वर्षों से लाखों ग्राहकों के मध्य डी.पी. ज्वेलर्स जाना जाता है ठोस सोने और इसी शुद्धता के लिए।
1. क्योंकि DP ज्वेलर्स आपको बताता है की कितने ग्राम शुद्ध सोना आप घर ले जा रहे है!
गोल्ड ज्वेलरी लेते वक्त क्या आपने देखा कि ज्वेलरी के साथ आखिर ‘टेक अवे गोल्ड’ यानी असली ठोस सोना घर कितना ले जा रहे है। मेकिंग चार्ज, नग नगीने, टैक्स, भाव, डिस्काउंट और टांके के नाम पर ऐसा ना हो की असली निवेश यानी की शुद्ध सोना आप कहीं कम तो नहीं पा रहे हो।
2. क्योंकि DP ज्वेलर्स है ज्वेलर की असली पहचान की कसौटी! 
ज्वेलर की असली पहचान तब होती है जब उससे लिए गए सोने का बाजार में कहीं भी किसी भी ज्वेलर्स के यहां सही एवं पूरा मूल्य मिले। पिछले 85 वर्षों से ग्राहकों के मध्य डी.पी. ज्वेलर्स जाना जाता है ठोस सोने और इसी शुद्धता के लिए।
3. DP ज्वेलर्स पर कोई शर्ते और छुपा चार्ज नहीं होता है। 
डी.पी. ज्वेलर्स पर जो भाव है वह बिना शर्तें लागू है। जो मेकिंग चार्ज है वह भी बिना शर्तें लागू है। बिलिंग में सम्पूर्ण पारदर्शिता रखी जाती है। ग्राहक हर ज्वेलरी पीस पर लगे टेग से भाव, मेकिंग चार्ज आदि की पूर्ण जानकारी स्वयं प्राप्त कर सकते है।
4. डी.पी. पर डिस्काउंट क्यों नहीं मिलता?
आप तय करें – सही मूल्य पर पूर्ण विश्वास के साथ ज्वेलरी लेना उचित है या सोने के भाव में डिस्काउंट, मेकिंग चार्ज में अनुचित बढोतरी, एक्स्ट्रा फायदा में उतझना? डी.पी कहता है सोने में निवेश आने वाली पीढ़ियों के लिए आशीर्वाद स्वरुप किया जाता है। इसलिए सही लें, उचित है।
सन् 1940 से  1.5 करोड़  से अधिक लोगो का लगातार विश्वास ने बनाया है DP ज्वैलर्स!
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News