सांझा लोकस्वामी अख़बार के मालिक जीतू सोनी उनके पुत्रों और मैनजरों के खिलाफ इंदौर के 4 थानों में 5 एफआईआर दर्ज !

री-डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर. इंदौर से प्रकाशित होने वाले सांध्य दैनिक सांझा लोकस्वामी के प्रकाशक और संपादक की खोजी पत्रकारिता में जुटाए गए सबूत और तथ्यों के आधार पर प्रकाशित और प्रसारित खबरों से कुपित होकर मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर इंदौर के जिला प्रशासन ने सांझा लोकस्वामी प्रेस, जीतू सोनी के कनाडिया रोड स्थित घर, गीता भवन और तुकोगंज स्थित होटल पर पूरे जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के दल-बल के साथ रात से छापे मारे और इंदौर शहर के 4 थानों में 5 एफआईआर विभिन्न गैर जमानती धाराओं में दर्ज की जिसमें 10 साल से लेकर आजन्म कारावास तक की सजा का प्रावधान है!

  • 1) थाना पलासिया – प्रकरण क्रमांक -497/2019 – भादवि की धारा -370 (3), 346,120B -आरोपी – अमित सोनी, जीतू सोनी व अन्य मैनेजर जे. वरदप्रसाद राव
  • 2) थाना कनाडिया – प्रकरण क्रमांक -603/2019 – भादवि की धारा -353, 34- आरोपी -विक्की सोनी पिता जितेन्द्र सोनी, लक्की पिता जितेन्द्र सोनी व अन्य
  • 3) थाना कनाडिया – प्रकरण क्रमांक -604/2019 – भादवि की धारा -25 आम्र्स एक्ट -आरोपी – अमित सोनी पिता जीतेन्द्र सोनी
  • 4) थाना तुकोगंज – प्रकरण क्रमांक -673/2019 – भादवि की धारा -188 – आरोपी – जीतू सोनी और होटल बेस्ट वेस्टर्न का मैनेजर
  • 5) थाना एमआईजी- प्रकरण क्रमांक -651/2019 – भादवि की धारा -66 E,67,67A आईटी एक्ट- आरोपी – जितेन्द्र सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *