यूपीएससी/पीएससी कोचिंग संस्थान…
शर्मा कोचिंग एकेडमी के डायरेक्टर सुरेन्द्र शर्मा को खिलाफ एफआईआर दर्ज
री-डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर। पाटनीपुरा चौराहा स्थित यूपीएससी/पीएससी कोचिंग संस्थान शर्मा एकेडमी के डायरेक्टर सुरेन्द्र शर्मा के खिलाफ थाना परदेशीपुरा में भादवि की धारा 323, 294, 506 के तहत अपनी ही कोचिंग के छात्र के साथ मारपीट करने व अश्लील गालियां बकने के आरोप में थाना परदेशीपुरा ने प्रकरण दर्ज किया है। 1 दिसम्बर को छात्र हिमांक ने जब शर्मा एकेडमी के डायरेक्टर सुरेन्द्र शर्मा से कोचिंग का टाईम बढ़ाने तथा ठीक से पढ़ाई न होने की शिकायत की तो डायरेक्टर सुरेन्द्र शर्मा ने छात्र को अश्लील गालियां देते हुए मारपीट की, जिससे छात्र के बांए गाल पर चोट आई तथा छात्र को धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद यदि कोई शिकायत की तो तुम्हे जान से मार दूंगा।