मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के लिए शानदार योजना

शिक्षित बेरोजगारों को उद्यानिकी फसलों के लिए मिलेंगे एक से ढाई एकड़ तक की भूमि के विकसित प्लॉट

री-डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिक्षित बेरोजगारों को उद्यानिकी फसलों के लिए भूमि के उपयोग का अधिकार देने संबंधी नई नीति शीघ्र बनाने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में ऐसी शासकीय भूमि चिन्हित की जाए, जहां पानी की व्यवस्था हो। इस भूमि पर संरक्षित खेती जैसे फूल-फल, सब्जी तथा एक्जोटिक फसलों ऑर्नामेंटल नर्सरी नर्सरी के साथ ही टीशू कल्चर आदि विकसित किए जाए। उन्होंने कहा कि यह भूमि शिक्षित बेरोजगारों को दी जाए, जिससे वे इसके जरिए अपने लिए रोजगार के साधन विकसित कर सकें।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री बागवानी खाद्य प्रसंस्करण योजना के जरिए आर्किड पार्क स्थापित किए जाएंगे। फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए पढ़े-लिखे नौजवानों को औद्योगिक विकास केन्द्र के माध्यम से एक से लेकर ढाई एकड़ तक की भूमि के विकसित प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इनमें सड़क, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था भी शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी इकबाल सिंह बैंस, आयुक्त उद्यानिकी डॉ. एम काली दुरई, उप संचालक राजेन्द्र राजोरिया एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *