तुकोगंज थाने ने पाकीजा शो रूम के मालिकों के ख़िलाफ़ क्यों दर्ज नहीं की एफ आई आर!
शो रूम के मैंनेजर विकास जैन और दो कर्मचारी के खिलाफ की एफ आई आर!
कलेक्टर साहब ये है आपकी कड़ी कार्रवाई!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
गुरूवार को इंदौर के रीगल टॉकीज स्थित प्रख्यात रेडीमेड गारमेंट्स के शो रूम “पाकीजा” पर इंदौर कलेक्टर के द्वारा जारी कोविड रोकथाम के लिए जारी सख्त दिशा निर्देश का पूर्णतः उल्लंघन, बिना मास्क लगाए स्टाफ, ग्राहक और ग्राहको की भीड़ पाए जाने पर तुकोगंज थाने के सब इंस्पेक्टर द्वारा शो रूम को सील करते हुए शो रूम के मैनेजर विकास जैन और दो कर्मचारी सरवर और मंजूर के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण कायम किया!
सवाल यह उठता है कि पुलिस को एफ आई आर मालिकों के खिलाफ करना चाहिये कि वहां काम करने वाले कर्मचारियों के ख़िलाफ़!? कौन जिम्मेदार है कलेक्टर द्वारा जारी कोविड रोकथाम के लिए जारी सख्त दिशा-निर्देश का पालन अपने शो रूम पर करवाने के लिए!? मालिक या नौकर! शहर का सबसे बड़ा पाकीजा शो रूम जहां सिर्फ स्टाफ के लोगों की संख्या 200 से ऊपर है! ग्राहको की भीड़ लगी रहती है! शादी व्याह का सीजन आने वाला है! और पाकीजा का मालिक न सिर्फ ग्राहको के जीवन के साथ वरन अपने यहा काम करने वाले कर्मचारियों को भी घातक बीमारी की चपेट में मरने के लिए कलेक्टर के द्वारा जारी दिशानिर्देश का उल्लंघन कर रहा है! उसकी मुख्य वजह यह है कि मुस्लिम संप्रदाय के ज्यादातर लोग मास्क, सोशल डिस्टेंस व अन्य जरूरी एतिहातो का पालन कड़ाई से नहीं कर रहे हैं!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर*