@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर
ब्लैकमैलिंग और वसूली की धारा के तहत झूठा प्रकरण दर्ज करने एवं फरियादी को ही बंदी बनाने के आरोप में!
थाना विजयनगर के पूर्व टी .आई छत्रपाल सिंह सोलंकी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर प्रकरण दर्ज !
ब्लैकमैलिंग और वसूली की धारा के तहत झूठा प्रकरण दर्ज करने व फरियादी को ही आरोपी बनाकर उसके साथ थाने में मारपीट करने के आरोप में पीड़ित के द्वारा न्यायालय में टी .आई छत्रपाल सिंह सोलंकी थाना विजयनगर व शिकायत करने वाले आरोपी मोहिसिन हुसैन के विरुद्ध प्रस्तुत परिवाद में आदेश पारित कर पूर्व टी .आई छत्रपाल सिंह सोलंकी थाना विजयनगर के खिलाफ भादवि की धारा 341,342, और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है !व झूठी शिकायत,अपहरण और फिरौती वसूल करने वाले आरोपी मोहिसिन हुसैन के विरुद्ध भादवि की धारा 341,342,323,362,387,506(2),120 बी के तहत गैर जमानती धाराओ में मामला दर्ज किया गया है !
मामले में पूर्व टी .आई छत्रपाल सिंह सोलंकी के खिलाफ और गंभीर धाराए बढ़ने की संभावना है !चूँकि इस मामले में विजयनगर थाने के पूर्व थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह सोलंकी ने फरियादी एजाज खान का अपहरण कर फिरौती वसूल करने वाले अपराधियों के साथ मिलकर फरियादी एजाज खान के विरूद्ध ही झूठा प्रकरण दर्ज कर थाने में बुरी तरह मार पीट की थी !
उक्त मामले में आरोपी टी .आई को आगामी पेशी दिनांक 15/12/2021को नयायालय में उपस्थित होने के आदेश माननीय न्यायालय द्वारा पारित किये गए है !उक्त मामले में फरियादी और पीड़ित एजाज खान की तरफ से पैरवी अभिभाषक कृष्ण कालरा द्वारा की गयी.
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर
Like
Comment
Share