खतरनाक मूड में है ! प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
लोगों का हक छीनने वाले को जेल में चक्की पिसवाऊंगा- धार में बोले मुख्यमंत्री शिवराज
प्रदेश में भगोरिया सहित अन्य किसी भी त्यौहार एवं पर्व को मनाने पर रोक नही है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर
इंदौर। मैं खतरनाक मूड में हूं। माफियाओं और गड़बड़ी करने वालों को सीधे जेल भिजवाऊंगा। इंदौर में ऐसा कर दिया गया है। लोगों का हक छीनने वाले को चक्की पिसवाऊंगा। प्लाट पर कब्जा करने वाले माफियाओं को नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को धार में ग्रामोदय योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रदेश के सवा लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाने के दौरान प्रदेश भर के भू माफियाओ ,चिट-फण्ड कंपनियों को फिर से चेतावनी देते हुए कहा ।
उन्होंने कहा धोखा देने वाली चिटफंड कंपनियों पर एफआईआर करने के साथ ही निर्णय लिया है कि जमीन व संपत्ति जब्त कर उनकी नीलामी की जाएगी। उससे जो राशि मिलेगी, निवेशकों को वापस दी जाएगी।इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश में भगोरिया सहित अन्य किसी भी त्यौहार एवं पर्व को मनाने पर रोक नही है।