@री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर
स्थानीय ,सरल ,सहज ,एवं 50 साल से पारिवारिक राजनैतिक इतिहास में स्वच्छ ,ईमानदार और बेदाग छवि रखने वाले इंदौर विधानसभा 3 के युवा कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी आपके हक, अधिकार, ईमान, सुरक्षा और इंसाफ की लड़ाई में हमेशा आपके साथ !

सरकार में हो या विपक्ष मे हो! लेकिन हो आपका अपना विधायक! जो आपके व्यक्तिगत सरकारी और न्यायिक अधिकारों की लड़ाई में बराबरी से आपके साथ हो!
आपके हक, अधिकार, ईमान, सुरक्षा और इंसाफ की लड़ाई में आपके कंधे से कंधा मिलाकर आपका साथ दे!
इसलिए चुने अपना विधायक न कि किसी पार्टी के ऐसे उम्मीदवार को जो जीतने या हारने के बाद अगले 5 सालो तक आपको नजर न आए।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर