@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

किसे दिया जाता हैं? नेता पुत्रों और नामचीन व्यवसायियों के पुत्रों की शादी के बाहुबली फिल्मों जैसे करोड़ों के भव्य,विशाल और शाही महल जैसे सेट डिजाइन और निर्माण का ठेका।

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शाही शादी का सेट जिस योगेश पोपट की कंपनी YPD ने डिजाइन किया था। उसी योगेश पोपट ने बीते कुछ साल में इंदौर सहित मध्यप्रदेश में कई नेता पुत्रों, रियल एस्टेट और नामचीन व्यवसायियों की हाईप्रोफाइल शादीयो और इवेंट्स के थीम बेस्ड भव्य, विशाल और आलीशान सेट डिजाइन किए है। ऐसे भव्य, फिल्मी और थीम बेस्ड सेट में लाइटिंग, डेकोरेशन सहित पूरे स्ट्रक्चर पर करोड़ो रूपए का लेन देन नगद में होता हैं। इंदौर सहित पूरे प्रदेश से एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 100 करोड़ रूपए से ज्यादा का लेन देन नगद में हुआ है।
कटनी के बहुचर्चित खदान माफिया विधायक संजय पाठक के पुत्र की शादी हो या मध्यप्रदेश के सबसे धनाढ्य व्यवसायी के जन्मदिन की भव्य पार्टी का सेट हो या रियल स्टेट व्यवसायियों के बेटे और बेटियों की शादी हो,सब के थीम बेस्ड, भव्य, विशाल और आलिशान सेट, डेकोरेशन, लाइटिंग का ठेका योगेश पोपट की कंपनी YPD के द्वारा ही किया गया है।
इंदौर के धनाढ्य विधायक के बेटे की बहुचर्चित शादी के भव्य, विशाल, आलिशान सनातनी थीम बेस्ड सेट डिजाइन और निर्माण भी योगेश पोपट की कंपनी YPD के द्वारा ही किया जा रहा हैं।
आर्ट डायरेक्टर, आर्किटेक्ट और सिविल इंजीनियर योगेश पोपट की मुम्बई स्थित कंपनी YPD वेडिंग्स वर्ल्डवाइड आज सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया में भव्य स्ट्रक्चर और डिजाइन के लिए जानी जाती हैं। मुम्बई से शुरू हुई यह कंपनी तब वर्ल्डवाइड बनी जब इसने यूरोप, मिडल ईस्ट और दक्षिण पूर्व एशिया में करोड़ों डॉलर की भव्य भारतीय शादियों का आयोजन सफलतापूर्वक किया।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News