@ प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 

प्लॉट, दुकान और मकान का होना सपना नहीं आपके खुशहाल परिवार और आने वाली पीढ़ियों की बुनियाद है।

इंदौर में रियल एस्टेट के महाकुंभ ‘क्रेडाई प्रॉपर्टी शो 2026’ का भव्य आगाज। एक ही छत के नीचे 200 से ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट!

अपने परिवार के लिए सुरक्षित करे खुशहाल भविष्य की नींव सबसे विश्वसनीय और पारदर्शी क्रेडाई रियल एस्टेट डेवलपर्स और बिल्डर्स के शहर में चारों तरफ फैले 200 से ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट हर बजट, लक्जरी सुविधाओं और स्पेशल ऑफर्स के साथ। 

रियल एस्टेट क्षेत्र में लाखों ग्राहकों के लिए एक छत के नीचे, इंदौर की सभी 8 दिशाओं में सबसे विश्वसनीय और पारदर्शी रियल एस्टेट डेवलपर्स और बिल्डर्स का चार दिवसीय भव्य ‘क्रेडाई प्रॉपर्टी शो 2026’ का शुभारंभ एमआर-10 स्थित C21 एस्टेट ग्राउंड पर शुक्रवार 23 जनवरी को हुआ। इस विशाल आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि शहर के प्रख्यात उद्योगपति और समाजसेवी एमराल्ड रियल एस्टेट के चेयरमैन श्री विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया।

23 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले इस प्रॉपर्टी शो में शहर के 50 से ज्यादा प्रतिष्ठित बिल्डर्स और डेवलपर्स अपनी अत्याधुनिक परियोजनाओं का भव्य और विशाल परिसर में प्रदर्शित कर रहे हैं।

प्रॉपर्टी शो की मुख्य विशेषताएं –

  • विविध विकल्प: रेडी-टू-मूव, अंडर-कंस्ट्रक्शन और रेडी पजेशन प्रॉपर्टी के 200 से ज्यादा ऑप्शंस।
  • बजट फ्रेंडली: हर वर्ग की जेब और जरूरत के अनुसार लोकेशन व साइज उपलब्ध।
  • सुविधाएं: निशुल्क पार्किंग, बेहतरीन डिस्प्ले और विस्तृत जानकारी के लिए एक्सपर्ट्स की टीम।
  • फाइनेंस: ऐतिहासिक रूप से कम होम लोन दरों और न्यूनतम EMI के विशेष ऑफर्स।

क्रेडाई चेयरमैन श्री विजय गांधी ने कहा कि क्रेडाई सदस्य शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह शो ग्राहकों और डेवलपर्स के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा।

वहीं, क्रेडाई प्रेसिडेंट श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यहाँ विजिटर्स को उनकी पसंद और बजट के अनुरूप हर तरह की प्रॉपर्टी एक ही स्थान पर मिल जाएगी।

क्रेडाई सेक्रेटरी श्री सुमित मंत्री के अनुसार, वर्तमान माहौल में लोग प्रॉपर्टी निवेश को लेकर उत्साहित हैं। होम लोन की कम दरें इस सपने को पूरा करने में मददगार साबित हो रही हैं।

एमरल्ड डेवलपर्स के सीईओ श्री तपन अग्रवाल ने इंदौर के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, रिवर्स माइग्रेशन, आईटी विस्तार और धार्मिक पर्यटन के कारण इंदौर देश का भरोसेमंद रियल एस्टेट हब बन रहा है। आज का खरीदार केवल ईंट-सीमेंट नहीं, बल्कि बेहतर लाइफस्टाइल और लॉन्ग-टर्म वैल्यू देख रहा है।”

स्थान: C21 एस्टेट ग्राउंड, एम.आर. 10, इंदौर।

अवधि: 23 से 26 जनवरी, 2026।

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *