@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

शुभम प्राइड टाउनशिप!! बिल्डर की साख, विश्वसनीयता और अनुभव ही सुरक्षित बनाता हैं – आपके निवास, निवेश और नवजीवन को।

इंदौर शहर में पिछले 25 सालों से सुमित कल्याणमल मंत्री का शुभम रियल एस्टेट ग्रुप एक ऐसा नाम हैं, जो रियल एस्टेट व्यवसाय में अपनी साख, विश्वसनीयता और वर्षों के अनुभव के लिए ग्राहकों के बीच मे किसी परिचय का मोहताज नही है।
इस त्योहारों के सीजन में अपने सपनों के आशियाने के लिए इंदौर के राउ, कैट रोड, पीथमपुर क्षेत्र में निवास और निवेश के लिए रंगवासा में 1000, 1500 और 1625 स्क्वेयर फीट साईज में उपलब्ध प्लॉट की संपूर्ण वैध, सभी आधुनिक सुख, सुविधाओं से परिपूर्ण टाउनशिप “शुभम प्राइड” में प्लॉट बुकिंग पर नवरात्रि स्पेशल उपहार के तौर पर 500 रुपए स्क्वेयर फीट तक की छूट का लाभ ग्राहकों को दे रहे है। 
शुभम प्राइड टाउनशिप के द्वारा शनिवार और रविवार को आयोजित आवास मेला में पधार कर स्वयं देखिए कि किसी टाउनशिप की वास्तविकता! कल्पना से भी बेहतर हो सकती हैं।
पीढ़ियों की साख, विश्वसनीयता, और नैतिक व्यवसायिक मूल्यों से बना है सुमित कल्याणमल मंत्री का शुभम रियल एस्टेट ग्रुप। 
आज शहर के रियल एस्टेट मार्केट में ग्राहकों को अपनी पसंद का प्लॉट, मकान, फ्लैट खरीदने के लिए हजारों की तादाद में बिल्डर, डेवलपर्स, मार्केटिंग कंपनिया, ब्रोकर्स पूरे शहर में और शहर के बाहर चारों तरफ फैले हुए मिलेंगे! 
रीयल एस्टेट व्यवसाय के इतने बड़े बाजार में कुछ रियल एस्टेट बिल्डर्स और डेवलपर्स ऐसे हैं जो पीढ़ियों से ग्राहकों को उनके सपनो के आशियाने के लिए सफलतापूर्वक सभी तरह के वैध और कानूनी प्रावधानों को अपनाते हुए टाउनशिप का निर्माण करते चले आ रहे है। 
शहर मे इन बिल्डरों और डेवलपर्स की साख और विश्वशनीयता लाखो ग्राहकों के बीच मे पीढ़ियों से चली आ रही हैं। 
ऐसे ही खानदानी और पीढ़ियों की प्रतिष्ठा, व्यवसाय के नैतिक मूल्यों, दशकों के अनुभव की पूंजी से बना है सुमित कल्याणमल मंत्री का “शुभम ग्रुप” जिसका ध्येय वाक्य ही है “शुभम से शुभारंभ”।
पिछले 25 सालों से शुभम ग्रुप के इंदौर में बिजलपुर, राउ, रंगवासा, उज्जैन रोड, असरावद, बिचौली और झलारिया में 20 से ज्यादा रियल एस्टेट टाउनशिप में हजारों परिवार अपने सपनों के आशियानों को सभी आधुनिक लाइफस्टाइल की सुविधाओं के साथ जीवन का आनंद ले रहे है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *