@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
सार्थक सिंगापुर रियल एस्टेट ग्रुप की खंडवा रोड पर “नर्मदेपुरम” टाउनशिप!! खंडवा रोड 6 लेन हाईवे टच!!
आध्यात्मिक वातावरण में वो सभी आधुनिक सुविधाएं जहां बनाएं अपने सपनों का आशियाना!!
इंदौर के रियल एस्टेट डेवलेपर्स में “सार्थक सिंगापुर ग्रुप” एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है।
इंदौर शहर में आप किसी भी दिशा में निकल जाओ, आपको हर तरफ सार्थक सिंगापुर ग्रुप की एक से बढ़कर एक टाउनशिप, कॉलोनी, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स अपनी पूर्णता, भव्यता, सफलता के साथ हजारों ग्राहकों और रहवासियों को निवास और निवेश से मिली समृद्धि और खुशियों को जीवंत बयां करती हुई और जीवन को आनंदित करती हुई मिल जाएगी!!
सार्थक सिंगापुर रियल एस्टेट ग्रुप की खण्डवा रोड 6 लेन हाईवे पर “नर्मदेपुरम टाऊनशिप ” सभी आधुनिक लाइफस्टाइल की सुविधाओं से युक्त टाउनशिप में 800 स्क्वायर फीट से लेकर 2100 स्क्वेयर फीट के प्लाट उपलब्ध हैं।
“नर्मदेपुरम टाऊनशिप ” के आध्यात्मिक वातावरण में आधुनिक सुविधाओ के साथ आपको टाउनशिप का भव्य प्रवेश द्वार! टाउनशिप में कांक्रीट की चौड़ी सड़के! अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिसिटी! शानदार बगीचे! बच्चों को खेलने के लिए प्ले एरिया!
इसके अलावा 24 घंटे और सातों दिन सुरक्षा गार्ड! टाउनशिप में चारों तरफ सी सी टी वी कैमरे टाउनशिप को सुरक्षा की दृष्टि से अभेद्य बनाते हैं!
सभी राष्ट्रीकृत और निजी बैंकों से तत्काल लोन की उपलब्धता और प्लॉट की तत्काल रजिस्ट्री सार्थक सिंगापुर रियल एस्टेट ग्रुप की अपने सपनों का आशियाना बनाने वाले ग्राहकों और परिवारों के प्रति प्रेम, प्रतिबद्धता, और पारदर्शिता को दर्शाता हैं।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर