@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
सक्सेसफुल, इंटेलीजेंट, प्रोफेशनल और कॉर्पोरेट के लिए लक्जरी फाइन ज्वेलरी ब्रांड “कुमारी फाइन ज्वेलरी” चार चांद लगाए आपकी डे टू डे लाइफ़ में और हर खास और विशेष अवसर पर।
सफल, साहसी, आत्मविश्वासी, रिच और पॉवरफुल जनरेशन का एक एटिट्यूड होता हैं जो उनके व्यक्तित्व और डे टु डे लाइफ़ स्टाईल में साफ झलकता हैं।
फिर चाहे उनके कपड़े हो या जूते, गॉगल्स हो या रिस्ट वॉच, बेल्ट हो या बैग, उनकी बाइक हो या कार या अपने किसी प्रिय और अजीज को दिए जाने वाला कोई उपहार सब एक क्लास होंगे, बहुमूल्य होंगे, हाई क्वालिटी होंगे, डिजाइनर और यूनिक होंगे।
जैसे लुई वुइटन (LOUIS VUITTON), गुच्ची (GUCCI), हेमीज (HERMÈS), डायर (DIOR), प्राडा ( PRADA) चैनल (CHANEL) अरमानी (GIORGIO ARMANI)……कारों में रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज-बेंज, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, पोर्श, बी एम डब्लू, लैंड रोवर, डिफेंडर…….लक्जरी घड़ी ब्रांडों में से रोलेक्स, ओमेगा, RADO, कार्टियर जैसे ब्रांड रिच, फेमस और पॉवरफुल लोगो के ब्रांड एंबेसेडर बन चुके हैं।
ऐसा ही एक लक्जरी फाइन ज्वेलरी ब्रांड “कुमारी” की इंदौर शहर को सौगात दी है प्रतिष्ठित DP ग्रुप की यंग जनरेशन की सुप्रिया कटारिया ने यंग गर्ल्स और विमेन के डे टू डे लाइफ़ और लाइफ़स्टाईल के लिए प्रीसियस और प्रीमियम ज्वेलरी की विस्तृत रेंज।
लक्जरी ब्रांड ऐसे प्रॉडक्ट होते है जो अपना हाई क्वालिटी, विशिष्टता और सोसायटी में प्रतिष्ठा के लिए जाने जाते हैं। ये ब्रांड उच्च क्वालिटी के मटेरियल, उम्दा और बेजोड़ कारीगरी और समाज में एक क्लास का अनुभव कराते है।
आज की सक्सेसफुल, इंटेलीजेंट, सशक्त, प्रोफेशनल और कॉर्पोरेट यंग गर्ल्स और विमेन के फ़ैशन, प्रोफेशन,पर्सनालिटी और लाइफस्टाइल को मैच करती एक प्रीसियस फाइन ज्वेलरी की ऐसी रेंज जो उनके डे टु डे लाइफ़, वॉर्डरोब और विशेष अवसरों पर उनके व्यक्तित्व को निखार कर, उनकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देने कि आवश्यकता को देखते हुए……..85 सालों से रतलाम से पूरे सेंट्रल इंडिया में प्रतिष्ठित DP ग्रुप की यंग जनरेशन द्वारा बहुमूल्य, कस्टमाइज फाइन ज्वेलरी की विस्तृत रेंज को “कुमारी” फाइन ज्वेलरी ब्रांड के मुम्बई मे दो स्टोर के बाद तीसरे स्टोर की शानदार सौगात इंदौर शहर को दी है।
फाइन ज्वेलरी गोल्ड, प्लैटिनम, चांदी के साथ हीरा, पन्ना, माणिक, नीलम जैसे बहुमूल्य जेम स्टोन से उम्दा, आधुनिक और बेजोड़ कारीगिरी से बनाई जाती है। यह चिर स्थाई, कीमती और हमेशा अपनी वैल्यू रखती है। “कुमारी” फाइन ज्वेलरी ब्रांड परम्परा गत ज्वैलरी की तरह ही एक इन्वेस्टमेंट ज्वेलरी ब्रांड है।
14, 18 और 22 कैरेट गोल्ड के अलावा कई रंगों के गोल्ड, बहुमूल्य जेम स्टोन के साथ मॉर्डन और क्लासिक डिजाइन फाइन ज्वेलरी की विशेषता होती हैं।
फाइन ज्वेलरी और परंपरागत ज्वेलरी में मुख्य अंतर इनके उपयोग पर है। जहां परंपरागत ज्वेलरी शादी, ब्याह, तीज त्योहारों, पारिवारिक आयोजनों और विशेष समारोह में पहनी जाती हैं। यह डिजाइन और वजन के लिए जानी जाती हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ फाइन ज्वेलरी डे टु डे लाइफस्टाइल, पार्टी, ऑफिस, दोस्तो और परिजनों के साथ हर अवसर पर आपके व्यक्तित्व और लाइफस्टाइल में चार चांद लगाते है। फाइन ज्वेलरी आपको सोसायटी में एक क्लास का दर्जा प्रदान करती हैं।
“कुमारी फाइन ज्वेलरी ब्रांड” ऐसा ही एक डे टू डे लाइफ़स्टाईल का लक्जरी ज्वेलरी ब्रांड हैं। हर दिन और हर खास अवसर के लिए प्रीसियस ज्वेलरी प्रीमियम लोगो के लिए।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर