ज्वेलर्स नानाभाई शोरूम पर पुष्य नक्षत्र के अवसर पर उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि इस ब्रांड को लोग कितना चाहते हैं।
92 वर्षों से उत्कृष्ट सेवाएं और खूबसूरत डिजाइन से सजे मनपसंद आभूषणों की भव्य और विशाल रेंज प्रदान कर रहे ज्वेलर्स के ऑफर को लेकर तो लोगों में उत्साह दिखा ही, वही दूसरी तरफ़ डिजाइनों ने भी सबका मन मोह लिया। ऐसी डिजाइनें और ट्रेंडी, रॉयल और कंफर्टेबल ज्वेलरी के इतने ऑप्शंस कि कोई एक चुनना मुश्किल हो जाए।
ऊपर से 92 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर जो अब तक कई लोगों को बंपर बोनस दे चुका है। दीवाली से पहले दीवाली की थीम पर ज्वेलर्स द्वारा दिया जा रहा ऑफर धनतेरस पर भी जारी रहेगा। एक बड़ा बोनस आपका इंतजार कर रहा है।
ज्वेलर्स नानाभाई के श्री केतन सोनी व श्री कौशिक (कान्हा) सोनी के चेहरों पर ग्राहकों की खुशियां बढ़ाने के अपने सफल प्रयास की चमक साफ दिखाई देती है। वे कहते हैं, पिछले 92 वर्षों से हमने निरंतर खुद को निखारने और ग्राहकों को बेस्ट देने की कोशिश की है। हमें प्रसन्नता है कि लोग हमारे प्रयास की सराहना कर रहे हैं। हमने 92 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर, बिना किसी हिडन चार्जेस के दिया है। सोने के बढ़ते भाव और मेकिंग चार्जेस में डिस्काउंट के कारण दाम में कोई अनुचित बढ़ोत्तरी नहीं की। अब धनतेरस के साथ शादी ब्याह का सीजन भी आ रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि लोगों का हमारे आभूषणों को लेकर प्रेम ऐसे ही बरसता रहेगा।
हमारे यहां गोल्ड, डायमंड, पर्ल्स, पोल्की, जेम्स और सिल्वर आभूषणों की बेहद खूबसूरत डिजाइन मिलेंगी। इसमें बारीक काम के साथ ही ट्रेडिशनल हैवी वर्क और डेली वेयर के हिसाब से मॉर्डन और ट्रेंडी फ्यूजन ज्वेलरी शामिल है। इसके अलावा हमारे पास BIS/HUID हॉलमार्क सर्टिफाइड गोल्ड ज्वेलरी, 100 प्रतिशत बाय बैक, IGI/SGL सर्टिफाइड बेदाग डायमंड ज्वेलरी के साथ ही 25 मिग्रा में गोल्ड क्वाइन और 2 ग्राम में सिल्वर क्वाइन आदि भी उपलब्ध हैं।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर