@री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर

क्या बात इतनी सीधी और स्पष्ट है?

क्या बात इतनी सीधी और स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश सरकार का कोई केबिनेट मंत्री देश के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को देश के संविधान व तिरंगे के सम्मान में, प्रभार के जिले के प्रशासनिक मुख्यालय में संवैधानिक और वैधानिक दायित्व के तहत राष्ट्रीय ध्वज को सिर्फ इस बात पर नहीं फहराएंगे और सलामी नहीं देंगे क्योंकि मंत्री जी के किसी नजदीकी रिश्तेदार कुछ दिन पहले निधन हो गया है!? या बात कुछ और है?

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश शासन की तरफ से धार व सतना जिले के प्रभारी मंत्री है। अब दोनों जिलों में मंत्री कैलाश जी के अवकाश पर जाने की वजह से जिले के कलेक्टर ध्वजा रोहण करेंगे।

कल 20 जनवरी 2026 को मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी के कार्यालय से उनके निजी सचिव के हवाले से एक पत्र लिख कर यह जानकारी दी गई कि कैलाश जी के किसी निकट पारिवारिक सदस्य का निधन होने की वजह से वो दिनांक 20 जनवरी से किसी भी आधिकारिक, सार्वजनिक अथवा सार्वजनिक कार्यक्रमों में कुछ दिनों तक उपस्थित नहीं हो पाएंगे। कितने दिनों तक इसका कोई उल्लेख पत्र में नहीं है।

गौर तलब है कि दिनांक 20 जनवरी 2026 को कैलाश विजयवर्गीय के करीबी व्यवसायी और उद्योगपति के के गोयल की पत्नी रीना देवी अग्रवाल का निधन हो गया है।

अभी कुछ दिन पूर्व इंदौर व मध्य प्रदेश के सबसे धनाढ्य अग्रवाल परिवार में सबसे धनाढ्य व्यवसायी की पत्नी का निधन हो गया था उनके निधन के मात्र 72 घंटे बाद व्यवसायी के पुत्र और पुत्री ने इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर की संस्था AIR के व्यावसायिक कॉनक्लेव में भाग लिया था।

राष्ट और निजी व्यवसाय की प्रतिबद्धताएं अलग अलग होती है।

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *