@री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
क्या आप शहर की पॉश टाउनशिप मे प्लॉट, मकान या घर खरीदना चाहते हैं? तो आपके लिए है निकेत मंगल का “NM रियल एस्टेट ग्रुप”!
जिस टाउनशिप के निर्माता, डेवलपर और प्रमोटर के व्यक्तित्व और काम करने के तरीके में आधुनिकता, कॉर्पोरेट कल्चर, कुछ नया और बेहतर करने का बौद्धिक ज्ञान और क्षमता हो, वहीं शहर के अभिजात्य हो रहे समाज और वर्ग के लोगों के लिए पॉश टाउनशिप डेवलप कर उसमे प्लॉट, मकान और घर खरीदने के लिए आकर्षित और निमंत्रित कर सकता है!
ऐसी ही पॉश, आधुनिक और लग्जरी लाइफस्टाइल की टाउनशिप निर्माण में इंदौर के युवा रियल एस्टेट व्यवसायी निकेत मंगल और उनका NM रियल एस्टेट ग्रुप उन गिने चुने चंद रियल एस्टेट टाउनशिप डेवलपर्स मे से एक है, जो सिर्फ पॉश और लग्जरी टाउनशिप का निर्माण पिछले 15 सालो से करते आ रहे हैं!
उनके सभी टाउनशिप प्रोजेक्ट को शहर के सभी वर्गों के लोगों ने हाथो हाथ लिया है, क्योंकि पॉश और लग्जरी का ही नाम NM (निकेत मंगल) रियल एस्टेट ग्रुप है।
किसी भी शहर में पॉश टाउनशिप में घर होना यह बताता है कि आप समाज के अभिजात्य वर्ग से आते हैं। अभिजात्य वर्ग से मतलब संपन्न, प्रतिष्ठित, उच्च वर्ग और ये लोग जहां रहते हैं उसे शहर का पॉश इलाक़ा या पॉश टाउनशिप कहते हैं। पॉश टाउनशिप का मतलब है सभी सुविधाएं हाई क्लास लग्जरी।
इन्दौर शहर में आज 1000 से भी ज्यादा टाउनशिप शहर के चारो तरफ विकसित हो रही है! लेकिन उनमें से मात्र कुछ टाउनशिप मे से एक है, NM (निकेत मंगल) रियल एस्टेट ग्रुप, जिनकी सभी टाउनशिप मे डेवलपमेंट और सुविधाओं को देखकर आप बरबस कह उठेंगे की यह तो पॉश इलाके में एक लग्जरी टाउनशिप है।
इंदौर शहर मे अभिजात्य वर्ग के लिए पॉश टाउनशिप के कई प्रोजेक्ट का निर्माण कर चुके हैं NM रियल एस्टेट ग्रुप, इस रियल एस्टेट ग्रुप की टाउनशिप का नाम जुबां पर आते ही पॉश इलाके में एक लग्जरी टाउनशिप का सजीव द्रश्य आँखों के सामने दिखने लगता है।
NM ग्रुप की टाउनशिप में प्रवेश द्वार से ही आपको टाउनशिप की भव्यता, लग्जरी और एक राजसी वैभव के अन्तर्राष्ट्रीय वास्तुशिल्प का सजीव अनुभव होना शुरू हो जाएगा।
NM ग्रुप की सभी टाउनशिप के प्रवेश द्वार किसी भी अभिजात्य परिवार को गौरवान्वित महसूस कराने की भव्यता और अन्तर्राष्ट्रीय वास्तुशिल्प की राजसी दिव्यता रखते हैं। पूरी टाउनशिप मे चौड़ी सड़कें और अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिक केबल फिटिंग के अलावा……
NM ग्रुप की टाउनशिप मे एक नहीं कई गार्डन! वॉकिंग और जॉगिंग ट्रेक! बच्चों और टीनएजेर के लिए अलग अलग प्ले जोन! एमफिथिएटर स्टाईल मे ओपन कम्युनिटी सेंटर! योगा सेंटर और जिम! उच्चस्तरीय सिक्युरिटी के साथ एक संपूर्ण कोर्पोरेट लाइफ स्टाइल की सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से परिपूर्ण एक पॉश टाउनशिप को परिभाषित करती है।
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर