@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 

पंजाबी सराफ!! धनतेरस, दिवाली और विवाह उत्सव का शुभ संजोग, पंजाबी सराफ ने बनाया आपके लिए राजयोग।

सालभर का उत्सवी माहौल और उसके बाद आने वाला ग्रैंड वेडिंग फेस्टिवल। इस खास माहौल में और जोश भर रहा है पंजाबी सराफ का अद्भुत और अद्वितीय कारीगरी से सजा, इंटरनेशनल लेवल पर प्रशंसा पाने वाला ज्वेलरी कलेक्शन।

लोग न केवल हर एक ज्वेलरी की तारीफ कर के खरीद रहे हैं बल्कि एडवांस बुकिंग का लाभ लेकर आगे के लिए भी अपनी मनपसंद ज्वेलरी आज ही सुरक्षित कर रहे हैं। ज्वेलर्स ने इसे राजयोग का संजोग बनाया है। मतलब राजसी वैभव और रुतबे से सराबोर ज्वेलरी अब खास आपके लिए।

पंजाबी सराफ के श्री अजय व सुमित आनंद कहते हैं – हमारे लिए हर ग्राहक अनमोल है, ठीक जैसे हमारा कलेक्शन। हम ग्राहकों के समक्ष आभूषण प्रस्तुत करते समय उन्हें राजशाही ऐश्वर्य का अनुभव करवाते हैं। जैसे हमारा ज्वेल्स ऑफ मालवा कलेक्शन। जिसमें हमने मालवा और इसके आस पास के क्षेत्र के राजघरानों से प्रेरित आभूषण प्रस्तुत किये हैं और इसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। यह गहने इस तरह बनाये गए हैं कि जब इनको पहनकर आप लोगों के सामने से गुजरें तो आभूषणों की क्लत्मकता सबको मन्त्रमुग्ध कर दे। हमें प्रसन्नता है कि हमारे कलेक्शन को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर आभूषण खरीद रहे हैं। हमारी डिजाइनों को खासतौर पर बहुत तारीफ मिल रही है और इसी प्यार व उत्साह को हम निरंतर बरकरार रखने का प्रयास कर रहे हैं।

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *