@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 

स्वच्छता और स्वाद के बाद अब ‘रियल एस्टेट’ बनेगा इंदौर की वैश्विक पहचान: विनोद अग्रवाल उद्योगपति और चेयरमेन अग्रवाल ग्रुप

जिस तरह इंदौर ने स्वच्छता में देश और दुनिया में अपनी कई सालों से पहचान स्थापित कर रखी हैं। यहाँ के ‘सराफा’ व ’56 दुकान’ के स्वाद ने दुनिया भर में अपनी एक अलग ब्रांड वैल्यू बनाई है, ठीक उसी तर्ज पर अब इंदौर का रियल एस्टेट सेक्टर भी विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित करने के लिए तैयार है। यह बात प्रदेश और देश के जाने-माने उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने इंदौर के सबसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय 4 दिवसीय क्रेडाई (CREDAI) प्रॉपर्टी शो के शुभारंभ के अवसर पर कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि इंदौर की सफलता का राज ‘सामूहिकता’ में छिपा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि सराफा या 56 दुकान किसी एक दुकान की वजह से प्रसिद्ध नहीं हैं, बल्कि पूरी ‘फूड स्ट्रीट’ अपने आप में एक ब्रांड है।

 हमारा विजन इंदौर के रियल एस्टेट क्षेत्र को भी इसी तरह एक विश्वसनीय और प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, ताकि देश-दुनिया का निवेशक आँख मूँदकर इंदौर पर भरोसा कर सके।

क्रेडाई द्वारा आयोजित इस प्रॉपर्टी शो को शहर के विकास का एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है। श्री अग्रवाल के अनुसार, शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर और यहाँ के डेवलपर्स का विजन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो चुका है। इस शो का उद्देश्य ग्राहकों को न केवल घर उपलब्ध कराना है, बल्कि इंदौर की एक ऐसी छवि पेश करना है जो आधुनिकता और अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता का पर्याय हो।

इंदौर ने दिखाया है कि अगर शहरवासी और उद्यमी ठान लें, तो किसी भी क्षेत्र में नंबर वन बना जा सकता है। अब समय आ गया है कि हम रियल एस्टेट को भी इंदौर के ब्रांड के रूप मे देश और दुनिया में पहचान बनाए।

इस 4 दिवसीय आयोजन में शहर के सभी प्रमुख डेवलपर्स एक ही छत के नीचे आए हैं। इंदौर क्रेडाई के इस तरह के विजनरी आयोजनों से इंदौर में निवेश के नए रास्ते खुलेंगे क्योंकि क्रेडाई इंदौर के डेवलपर्स और बिल्डर रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए ही जाने जाते है।

स्थान: C21 एस्टेट ग्राउंड, एम.आर. 10, इंदौर।

अवधि: 23 से 26 जनवरी, 2026।

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *